Top Ads

अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन यात्रा के तहत इचलकरंजी पहुंचे।

इचलकरंजी। 8 दिस. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर संगठन यात्रा के तहत आज शाम इचलकरंजी पहुंचे। इस अवसर पर तेयुप इचलकरंजी शाखा परिषद् द्वारा आयोजित समारोह में उपस्थित युवकों को सम्बोधित करते हुए युवकों को संघ सेवा से जुड़ने की प्रेरणा के साथ साथ नशामुक्त जीवन, समय प्रबन्धन, व्यवसायिक-सामाजिक एवं गृहस्थ जीवन के बीच संतुलन के सूत्रों पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने युवकों से अहिंसा यात्रा में रास्ते की सेवा एवं अभातेयुप के विभिन्न सेवा संस्कार संगठन के उपक्रमों से जुड़ने हेतु युवा शक्ति से विशेष आह्वान किया। 
इचलकरंजी संगठन यात्रा के तहत अभातेयुप अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर के साथ पधारे अभातेयुप के पूर्व महामंत्री श्री रमेश सुतरिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री राजेन्द्र मुथा, इचलकरंजी शाखा परिषद् प्रभारी श्री मनोज संकलेचा, क्षेत्रीय सहयोगी श्री दिनेश छाजेड़ एवं श्री संजय मलरेचा आदि ने भी अपने विचार रखे। तेयुप इचलकरंजी के अध्यक्ष श्री मनोज संघवी ने स्वागत वक्तव्य किया। अतिथि महानुभावों का स्थानीय सभा की ओर से साहित्य भेंट कर स्वागत किया गया। मंत्री श्री विकास सुराणा ने वर्तमान सत्र में शाखा परिषद् द्वारा कृत कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष श्री पंकज जोगड़ ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष श्री महेंद्र गिड़िया, मंत्री श्री पुष्पराज संकलेचा, का.स.सदस्य श्री पवन बालड़, महिला मण्डल अध्यक्षा सौ. सुनीता गिड़िया, मंत्री सौ. जयश्री जोगड़, तेयुप इचलकरंजी सलाहकार श्री अशोक बाफना, सलाहकार श्री महेंद्र छाजेड़, कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र छाजेड़, संगठन मंत्री श्री प्रवीण भंसाली आदि पदाधिकारियों सहित सदस्य उपस्थित थे।