
लूणकरणसर 28 दिसंबर । साध्वी श्री पांन कुमारी जी के सान्निध्य में और महिला मंडल के तत्वाधान में चित्त समाधि शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बताया गया क़ि हमारे अभिभावक जो घर के बड़े है उन्हें चित्त समाधि कैसे मिले ।हम रिश्तों को कैसे मजबूत ,शांत और सुखद बनाये। कार्यक्रम का मंगला चरण महिला मंडल द्वारा गीतिका के माध्यम से किया गया।कन्या मंडल द्वारा मंगल भावना का संगान और मंगल भावना पाए लघु शब्द चित्र प्रस्तुत किया गया।साध्वी श्री जी ने कहा हम पारिवारिक रिश्तों में सामन्जस्य से खुशहाली लाएं।हम रहे भीतर ,जीयें बहार ।प्राप्त करे आनंद अपार ।श्री मति विजय श्री दुगड ने प्रेक्षा ध्यान के प्रयोग करवाये।श्री मति सुरभि राखेचा श्री मति सुमन चोपड़ा ,उम्मेद मल जी बोथरा ने अपने विचार रखे ।संयोजन श्री मति चन्दा भूरा ने किया ।