अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा संचालित "चित्त समाधि" कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, मैसूरु द्वारा तेरापंथ सभा भवन में किया गया। दो घंटे की इस कार्यशाला में 60 से अधिक बहनों ने जिज्ञासा के साथ भाग लिया। श्रीमती वनमाला नाहर एवम् श्रीमती मधु देरासारिया ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात की। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सन्तोष कोठारी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उपासिका कांता नोलख़ा ने मंगल भावना का जाप कराया। श्रीमती दन्तोष कोठारी ने योगिक क्रियाओ के साथ कलर थेरेपी व एक्यूप्रेशर पॉइंट की जानकारी दी।

लक्की श्री श्री माल, JTN, मैसुरु