Top Ads

तेरापंथ महिला मंडल, मैसूरु द्वारा "चित्त समाधि" कार्यशाला का आयोजन


अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा संचालित "चित्त समाधि" कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, मैसूरु द्वारा तेरापंथ सभा भवन में किया गया। दो घंटे की इस कार्यशाला में 60 से अधिक बहनों ने जिज्ञासा के साथ भाग लिया। श्रीमती वनमाला नाहर एवम् श्रीमती मधु देरासारिया ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात की। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सन्तोष कोठारी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उपासिका कांता नोलख़ा ने मंगल भावना का जाप कराया। श्रीमती दन्तोष कोठारी ने योगिक क्रियाओ के साथ कलर थेरेपी व एक्यूप्रेशर पॉइंट की जानकारी दी।
निकिता पितलिया द्वारा प्रेक्षा ध्यान करवाया गया। L&T कंसल्ट्रेट श्री पिंटू नंगावत ने जीवन के रहस्य के बारे में बताया की स्वयं को देखना एवम् समजना ही "चित्त समाधि" है। बिना सोच समज वाले मूक प्राणियो की तरह ना जी कर अपनी सोच को नकारात्मक होने रोके एवम् सकारात्मक जीवन जिए। श्रीमती पदमा मेहता ने पाये आत्मा का आनंद विषय जानकारी दी एवम् जीवन में त्याग की महिमा का वर्णन किया। मंत्री श्रीमती अनीता कटारिया ने सञ्चालन किया, श्रीमती मीनाक्षी नवलखा ने धन्यवाद भाषण दिया।

लक्की श्री श्री माल, JTN, मैसुरु