Top Ads

तेरापंथ भाग्य विधाता कार्यक्रम आयोजित

सेकड़ो हाथो ने दिए हाथ में लेकर किये अणुव्रत के संकल्प
मुम्बई:-अणुव्रत समिति मुम्बई ने अहिंसा यात्रा की मंगलकामना के लिए एक सांस्कृतिक संध्या "तेरापंथ भाग्य विधाता-A journey of Non violence"का आयोजन षन्मुखानंद हॉल मुम्बई में किया।आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा लालकिले से प्रारम्भ अहिंसा यात्रा के त्रिसूत्र सद्भावना -नैतिकता-नशामुक्ति को महानगरी के लोगो तक पहुचाना कार्यक्रम का उद्देशय था।
संघ गायक कमल सेठिया ने भक्ति रस की धारा के साथ महामना भिक्षु और महामना तुलसी को स्वरांजलि समर्पित की।U V शो दृष्टी परिवर्तन सही प्रस्थान,लेज़र शो-श्रद्धा समर्पण,कन्यामण्डल द्वारा अहिंसा यात्रा भावधारा की कुशल प्रस्तुति दी गई।आचार्य श्री महाश्रमणजी के मंगल सन्देश ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाये।अणुव्रत समिति द्वारा किये गए कार्यो की विशेष झलक भी डॉक्यूमेंट्री के रूप में दिखाई गई।
कार्यक्रम में अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष श्री डालचंदजी कोठारी,महामंत्री श्री मर्यादाजी कोठारी,उपाध्यक्ष श्री अर्जुनजी बाफना,तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सलिलजी लोढ़ा,श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष श्री किशनजी डागलिया, अभतेयुप उपाध्यक्ष श्री बी सी भलावत,भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष रमेशजी धाकड़, अभातेमम की उपाध्यक्षा श्रीमती कुमुद कच्छारा के साथ तेरापंथी सभा मुम्बई के अध्यक्ष श्री विनोद जी कच्छारा मंत्री निर्मलजी कुमठ,तेरापंथ प्रोफेशन फोरम मुम्बई के अध्यक्ष श्री बलवंत चोरडिया, जीवन विज्ञानं अकादमी के अध्यक्ष श्री प्यारचंदजी मेहता, श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री माणकजी धींग/ तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कान्ताजी तातेडऔर विभिन्न पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अणुव्रत समिति मुम्बई के अध्यक्ष श्री गणपतजी डागलिया, मंत्री महेशजी बाफना,कोषाध्यक्ष दिनेशजी धाकड़ ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम के कुशल संपादन में संयोजक राजेंद्र मुणोत, सहसंयोजक गौतम कोठारी, नितेश धाकड़ महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती कंचन सोनी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में फ़िल्मी जगत से मुकेश खन्ना, हिमानी शिवपुरी, चालू पण्डे की विशेष उपस्तिथि रही।
जैतस से करुणा कोठारी पंकज कोठारी