Top Ads

संगठन एवं अध्यात्म के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण गतिविधिया तेयुप कांदिवली द्वारा

दिनांक 3/1/2015 अभातेयुप के तत्वाधान एवं साध्वी श्री साधनाश्री जी साध्वी श्री सोमलता जी एवं साध्वी वृंद के सानिध्य में तेयुप कांदिवली द्वारा तत्वज्ञान कार्यशाला निरंतर प्रगतिशील है।साध्वी श्री संचितयशा जी एवं निर्मला नोलखा द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।तेरस के दिन हमारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम भिक्षु भक्ति का सुन्दर आयोजन तेयुप अध्यक्ष प्रीतम हिरण की अध्यक्षता में हुआ ।संगठन के क्षेत्र में प्रतिमाह तेयुप कांदिवली भिक्षु भक्ति का सुन्दर आयोजन करती है।इस बार गायिका के रूप में उपस्थित हुई श्रीमती श्वेता आच्छा  उनके गीतों को सुनकर सभी झूम उठे । लगभग 300 भक्तो ने जमकर भिक्षु भक्ति का आंनद लिया। इस माह की भक्ति के प्रायोजक श्री मान कन्हैयालाल ,नरेंद्र,दर्शिल भंडारी (बिनोल) से थे।
उनका सम्मान तेयुप  द्वारा  भरत लोढ़ा,राजेन्द्र मुणोत,पारस दुग्गड़,प्रवीण बाफना कमल पटवारी ने किया। तेयुप कांदिवली -मलाड की पूरी टीम कार्यक्रम में उपस्थित थी।कार्यक्रम का संचालन तेयुप कांदिवली मंत्री प्रमोद डांगी ने किया। महिला मंडल की बहनों ने भक्ति का भरपूर आंनद उठाया ।
जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्यूरो से महावीर कोठारी फ़ोटो साभार प्रीतम हिरण 3/1/2015