![]() |
मंत्री मुनि सुमेरमल जी स्वामी |
![]() |
मंत्री मुनि सुमेरमल जी स्वामी |

मंत्री मुनि श्री ने आगे कहा की उपदेश देना अच्छा है पर कभी कभी नहीं बोलना भी बहुत अच्छा है शक्ति का संचय करने के लिय मौन की साधना करनी चाहिए।मौन की स्थिति मैं एकाग्रता भी अच्छी रहती है धर्म संघ की तेजस्विता वर्धमान रहे,इसमें सबकी सहभागिता आवश्यक है प्रवचन के बाद मंत्री मुनि ने वृहद मंगल पाठ सुनाया।
मुनि श्री उदित कुमार जी ने मंत्री मुनि की एकान्त साधना की जानकारी दी मुनि श्री विजय कुमार जी ने भाव पूर्ण कविता प्रस्तुत की।दिल्ली के श्री के.ल जैन पटवारी,महामंत्री श्री सुखराज सेठिया ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री दीपक सिंघी ने किया।
फ़ोटो साभार व रिपोर्ट : दीपक सिंघी ,ऋषभ बैद, विनीत मालु
प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्यौरों से पंकज दुधोड़िया , विनय जैन