Top Ads

राजस्थान स्तरीय "युवा सम्मेलन"

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप भीलवाडा द्वारा आयोजित राजस्थान स्तरीय"युवा सम्मेलन" का हुआ आयोजन।
सानिध्य: शान्तिदुत आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हतकुमार जी ठाणा -3

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप भीलवाडा द्वारा आयोजित राजस्थान स्तरीय"युवा सम्मेलन" का आज महाप्रज्ञ भवन भीलवाडा में आयोजन हुआ ।जिसमें राजस्थान तेयुप की47 शाखाओं के450 युवाओं  ने भाग लिया। मंच संचालन सुमित नाहर ने किया। कार्यक्रम संजय जी भाणावत व निर्मल जी सुतरिया के द्वारा मंगलाचरण से आरंभ हुआ ।अध्यक्ष अविनाश जी नाहर ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में आभातेयुप महामंत्री हनुमान जी लुंकड द्वारा"कैसे हो सफल कार्यकर्ता की पहचान" , नरेन्द्र जी माण्डोतर द्वारा"कैसे निभाए सेवा का दायित्व",बी.सी.जी भालावत द्वारा"संस्कारो का वर्तमान समय में महत्व",सुरेन्द्र जी सेठिया द्वारा"धर्मसंघ और हमारा दायित्व",संजय जी जैन द्वारा"सकारात्मक सोच का निर्माण" व मुनि श्री द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने विचार दिए गए।विशेष अतिथि के रूप में महेंद्र जी ओसत्वाल उपस्थित हुए। केंद्रीय संयोजक रमेश जी सोनी,तेयुप भीलवाडा अध्यक्ष ललित दुग्गड मंत्री प्रवीन ओस्तवाल व किशोर मण्डल प्रभारी नवीन वागरेचा द्वारा सभी अतिथिओ का स्वागत किया गया । चुनौती आकांक्षा नाहर द्वारा गीतिका का संगान हुआ। कार्यक्रम में टी पी एफ के रास्ट्रीय महामंत्री पंकज ओस्तवाल तेरापंथी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर जी नैनावटी , महिला मंडल अध्यक्ष आनंद बाला टोडरवाल जीवन विज्ञानं के मनोहर जी बापना अनुव्रत समिति के राजेन्द्रप्रसाद जी ओस्तवाल एंव सभा , परिषद् , महिला मंडल टी पी एफ के सभी पदाधिकारी एंव सदस्य उपस्थित थे ।

जैन तेरापंथ न्यूज से विकास पितलिया,पंकज मादरेचा, गौतम दुगड , विजया सुराणा 4-01-2015