जसोल | 16 फर.। तेरापंथ सभा जसोल की ओर से मंगलवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमल दुगड़, महामंत्री श्री विनोदकुमार, कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र बोरड़, ट्रस्टी श्री तुलसी दुगड़ सहित पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन का आयोजन किया गया।
महासभा के अध्यक्ष श्री कमल दुगड़ ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ की सबसे प्रमुख संस्था तेरापंथ महासभा है। इसका गठन 100 वर्ष पूर्व हुआ था । उन्होंने इस संस्था के माध्यम से की जा रही सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इसमें आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी कार्यक्रम, रास्ते की सेवा गतिविधि, केद्र की ओर से 101 नए भवनों की निर्माण के आदि के बारे में जानकारी दी। महासभा के महामंत्री श्री विनोदकुमार बैद ने सचिविय प्रस्तुत करते हुए महासभा की ओर से की जा रही आध्यात्मिक गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल की ओर से भिक्षु अष्टकम के मंगलाचरण के साथ हुआ। तेरापंथ सभा जसोल के अध्यक्ष चंद्रशेखर छाजेड़ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महासभा कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप सिंघवी, श्री शांतिलाल भंसाली, सिवांची मालाणी तेरापंथ क्षेत्रीय संस्थान के अध्यक्ष श्री डूंगरचंद भंसाली, श्री जसराज बुरड़ नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री अमृतलाल छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल बोकड़िया, मंत्री श्री लूणकरण गोगड़, कोषाध्यक्ष श्री उषभराज तातेड़, संगठन मंत्री श्री अशोककुमार ढेलड़िया, श्री भूपतराज कोठारी, श्री रमेशचंद्र बोहरा, श्री संपतराज चौपड़ा, श्री डूंगरचंद वडेरा, श्री मदन सालेचा, श्री मानमल नाहटा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पादेवी लूंकड़, तेयुप अध्यक्ष श्री जेठमल बुरड़ सहित तेरापंथ सभा के पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान बालोतरा सभा अध्यक्ष श्री मांगीलाल सालेचा, पचपदरा सभा अध्यक्ष श्री भूरमल छाजेड़, बाड़मेर सभा अध्यक्ष श्री रतनचंद गोलेच्छा, बायतु सभा अध्यक्ष श्री नेमीचंद गोलेच्छा आदि का साहित्य से सम्मान किया गया। मंच संचालन अभातेयुप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री कांतिलाल ढेलड़िया ने किया।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :