Top Ads

तेरापंथ किशोर मंडल अधिवेश को लेकर विशेष बैठक

अहमदाबाद । 22 मार्च । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में दिनांक 17-18 मई को आयोजित होने जा रहे तेरापंथ किशोर मंडल के 10 वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक आयोजित हुई । आयोजक शाखा परिषद् तेयुप अहमदाबाद द्वारा इस अधिवेशन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है एवं पूरी परिषद् का उत्साह चरम पर है ।

देश भर से संभागी बनने वाले किशोरों के सर्वांगीण निर्माण के लिए  इस अधिवेशन को अधिक उपयोगी बनाने हेतु व्यक्तित्व विकास, कैरियर निर्माण, संस्कार निर्माण, सामाजिक सरोकार आदि अनेक विषयों पर सत्रों के  साथ साथ मनोरंजक प्रतियोगिताए एवं कार्यक्रम भी इस अवसर पर आयोजित करने की योजना है । प्रेक्षा विश्व भारती कोबा के रमणीय परिसर में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन के विभिन्न सत्र राजभवन, विश्व प्रसिद्द अक्षरधाम मंदिर, साबरमती रिवर फ्रंट आदि जैसे दर्शनीय स्थलों पर करने हेतु निर्णय लिए गए । 
अभातेयुप कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र मांडोतर, महामन्त्री श्री हनुमानचंद लूंकड़, किशोर मंडल राष्ट्रीय प्रभारी श्री नवीन वागरेचा, सहप्रभारी श्री श्रेयांस कोठारी, अधिवेशन के संयोजक श्री मुकेश गुगलिया, किशोर मंडल समिति सदस्य श्री तरीन मेहता, श्री अरुण सेठिया, क्षेत्रीय सहयोगी श्री अनिल कोठारी , तेयुप अहमदाबाद अध्यक्ष श्री दिनेश बुरड़, मंत्री श्री राजेश चौपड़ा एवं कार्यसमिति, सदस्य गण, किशोर मंडल अहमदाबाद के प्रभारी श्री दिलीप संकलेचा, संयोजक श्री करण बागरेचा आदि ने इस अधिवेशन के सम्बन्ध में विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखी एवं अधिवेशन को सफल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया ।





Post a Comment

0 Comments