Top Ads

नेपाल त्रासदी के चौथे दिन पर काठमांडू से प्राप्त संवाद

परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन सन्निधि में सभी साधू-साध्वियां, समण श्रेणी  सानंद और सकुशल है। कल सूर्यास्त के पश्चात पूज्यप्रवर पुलिस मुख्यालय परिसर से प्रस्थान कर लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्री मोतीलाल दुगड़ के निवास पधार गए एवं आज यही विराजमान है। नेपाली समाचार पत्रों के अनुसार भूकंप का भीषण दौर अब गुजर चुका है। तेरापंथ विज्ञप्ति क्रमांक ६ के अनुसार आज मध्याह्न में कुछ तेज वर्षा हुई, किन्तु प्रवास स्थल साताकरी है।


TV channels interviewing Acharya Mahashramn in Kathmandu on fourth day after Nepal quack
आज पूज्यप्रवर का छठा पदाभिषेक दिवस है। पूज्यप्रवर के निर्देशानुसार आज कोई अन्य कार्यक्रम न कर भूकंप पीड़ितों के लिए आध्यात्मिक मंगलभावना की गयी एवं जप अनुष्ठान के प्रयोग किए गए। भारत के प्रमुख समाचार चैनल्स पर प्रात:कालीन अनुष्ठान को सीधा प्रसारित किया गया।

पूज्यप्रवर ने ३० अप्रैल तक काठमांडू में समायोज्य प्रवचन कार्यक्रम स्थगित रखने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व २८ अप्रैल को होनेवाली मुमुक्षु नमन भंसाली की मुनि दीक्षा का कार्यक्रम भी स्थगित रखने का निर्णय पूज्यप्रवर ने लिया था।
तेरापंथ समाज एवं तेरापंथ धर्मसंघ की विभिन्न संस्थाएं स्थानीय प्रशासन को राहत कार्यों में उल्लेखनीय सहायता कर रही है। भोजन-पानी का वितरण, चिकित्सा सुविधाएं, रक्तदान, मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकलना आदि राहत कार्यों में तेरापंथ समाज अपनी सेवाएं दे रहा है।

वीरगंज में प्रवासित साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी एवं सहवर्तिनी साध्वियां भी सकुशल व सुरक्षित है।






Photos by : Raju Hirawat, ABTYP

Post a Comment

1 Comments

  1. Nepal earthquake make lots of tragedy in Nepal and many people are lost their life in this tragedy so please providing help these people with Patanjali rahat kosh. For more information Please visit site:- nepal trasdi

    ReplyDelete

Leave your valuable comments about this here :