फारबिसगंज तेरापंथ भवन में मानवीय एवं नैतिक मूल्यो के संवर्द्धन को समर्पित संगठन अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डालचंद कोठारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अणुव्रत समिति फारबिसगंज का गठन हुआ ।श्री खेमचंद भंसाली को र्निविरोध अध्यक्ष के रूप में चुना गया । चुनाव प्रभारी का दायित्व स्थानीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री निर्मल जी मरोठी ने निभाया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की हम सब को मिलकर अणुव्रत अणुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की बिहार- नेपाल-बंगाल- भूटान की यात्रा में सहभागी बन अणुव्रत के प्रचार- प्रसार हेतू कार्य करना एंव नैतिकता-सद् भावना व नशा मुक्त हों भारत देश अभियान को गति देना हैं । बैठक में तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष श्री अनूप बोथरा , आंचलिक प्रभारी अणुव्रत श्री राकेश मालू , कार्यसमिति सदस्या श्रीमति प्रभा सेठीया , शांतिलाल चिण्डालिया , मनोज भंसाली,भास्कर महनोत,ओम देदानी,सुशील घोषल,चंदा बैद,मुकेश राखेचा,नीलम बोथरा आदि उपस्थित रहे ।नवनियुक्त अध्यक्ष श्री खेमचंद भंसाली ने उन्हें चुने जाने पर सबके प्रति आभार जताया एवं कहा की सबके सहयोग से इस श्रेत्र में अणुव्रत का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ऐसा उनका लक्ष्य रहेगा ।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :