![]() |
खबरें सब तक पहुँचाने वाले सिर्फ खबरों तक नहीं रहते है
संघ सेवा की बात हो तो वे सब कुछ अर्पण कर देते है।।
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश के सफल नेतृत्व में चलता
महामंत्री श्री हनुमान के साथ संघीय गतिविधि का प्रचार ये करता।।
संघपति की दृष्टि से ही संघ प्रचार का काम है JTN करता
कुशल मार्गदर्शन श्री महावीर व श्री संजय का पाता रहता।।
सबकी भावनाओं को साथ में ले चल रहा ये परिवार
हर प्रतिनिधि करता हर प्रतिनिधि से आत्मिक प्यार।।
आपसी सोहार्द के साथ चलाता ये संघ सेवा की भावना लेकर
निस्वार्थ सेवा भावना से आगे से आगे बढ़ता ये रुक-झुक कर।।
मानव है मानवता का कार्य करने को तत्पर ये परिवार
नेपाल के प्रतिनिधियों को करता दिल से सलाम परिवार।।
सहयोग भावना के साथ चला नेपाल की सेवा को ये परिवार
गुरु महाश्रमण जी ऊर्जा से "पंकज" कार्य करेगा ये परिवार।।
1 Comments
Om Arham
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :