Top Ads

किशोर मंडल के 10 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का सफल आयोजन

17 मई । अहमदाबाद ।अभातेयुप द्वारा तेयुप अहमदाबाद के आतिथ्य में आयोजित किशोर मंडल के 10 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज अहमदाबाद स्थित राजभवन में शुभारम्भ हुआ। साध्वीश्री रामकुमारीजी एवं साध्वी लब्धिश्रीजी के सान्निध्य में आयोजित इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश भर से करीब 600 से अधिक किशोर सम्मिलित हुए ।

इस अवसर पर अभातेयुप अध्यक्ष अविनाश नाहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-I श्री बी.सी. भालावत, उपाध्यक्ष-II श्री नरेंद्र मांडोतर, महामंत्री श्री हनुमान लूंकड़, कोषाध्यक्ष विमल कटारिया, सहमंत्री श्री सुरेन्द्र सेठिया, पारमार्थिक शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष श्री जसराज बुरड़, युवक रत्न श्री प्रवीण छाजेड़ आदि सहित अभातेयुप के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय सहयोगी आदि उपस्थित थे ।

उद्घाटन सत्र: 

ABTYP_KISHOR_MANDAL


अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर द्वारा ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन का आगाज हुआ । अधिवेशन संयोजक श्री मुकेश गुगलिया एवं तेयुप अहमदाबाद अध्यक्ष श्री दिनेश बुरड़ ने स्वागत वक्तव्य किया। किशोर मंडल के राष्ट्रीय प्रभारी श्री नवीन वागरेचा ने अधिवेशन के उद्देश्यों एवं भूमिका की प्रस्तुति दी।
किशोरों को संबोधित करते हुए साध्वी रामकुमारीजी ने फरमाया कि- किशोर जीवन में सद्गुणों, सुसंस्कार, व्यवहारकुशलता एवं विनम्रता को अपनाएं तो जीवन सरस एवं सार्थक बन सकता है। साध्वी लब्धिश्रीजी ने फ़रमाया कि- हर व्यक्ति महान बनना चाहता है। किन्तु महान बनने हेतु जीवन में अनुशासन आवश्यक है। अनुशासन जीवन का प्राणतत्व है।

अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नाहर ने किशोरों को राष्ट्र, समाज एवं संघ को अपनी सेवाएं देने हेतु आह्वान् किया । उन्होंने किशोरों से आधुनिक तकनीकों का सम्यक उपयोग करने एवं समय प्रबन्धन हेतु प्रेरणा दी। महामंत्री श्री हनुमान लूंकड़ ने अभातेयुप द्वारा नेपाल भूकम्प पीड़ितों हेतु किए जा रहे राहत कार्यो के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जीतो एपेक्स के अध्यक्ष श्री उत्कर्ष शाह ने किशोरों को जीवन में प्रामाणिक एवं नैतिक बनने की सीख दी। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी जरूरतमन्द के चेहरे पर मुस्कान ला सके तो हमारा यही जीवन स्वर्ग है, मोक्ष है । मुख्य वक्ता श्री परीक्षित जोबनपुत्रा ने Think Global, Act local विषय पर मार्गदर्शन देते हुए किशोरों को जीवन में बड़ी सोच रखने, प्रत्येक कार्य में आत्मविश्वास रखने, बड़े बुजुर्गो को सम्मान देने हेतु किशोरों को प्रेरित किया ।

प्रेक्षा विश्व भारती अध्यक्ष श्री बाबूलाल सेखानी, तेरापंथ सभा अहमदाबाद अध्यक्ष श्री नानालाल कोठारी, मंत्री राजेन्द्र बोथरा, श्री राजीव छाजेड़ आदि ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति दी । उद्घाटन सत्र का संयोजन अधिवेशन के स्थानीय संयोजक श्री प्रकाश भरसारिया एवं श्री सुनील गुगलिया ने संयुक्त रूप से किया । आभार ज्ञापन तेयुप अहमदाबाद के मंत्री श्री राजेश चौपड़ा ने किया।

विविध प्रशिक्षण सत्र:

दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक सत्रों का आयोजन किया गया. जोधपुर के विशेषज्ञ श्री निलेश संचेती ने ACT 360, मुंबई के श्री आनंद मेहता ने MISSION IMPOSSIBLE एवं इंदौर के सकल जैन ने BEING CREATIVE के विषयों पर रचनात्मक ढंग से प्रस्तुति दी. 

TALK SHOW के माध्यम से तीन विशिष्ट हस्तियाँ श्री विजय कोठारी (IAS), श्री मनीष बरडिया (नरेंद्र मोदी हेतु एनिमेशन फिल्म्स एवं गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के जीवन पर बनी हुई डॉक्युमेंट्री फिल्म के निर्माता एवं श्री रितेश सेठिया (Mathemagician, Limca book of Records Fame) ने कई प्रश्नों के जवाब देते हुए अपने सफलता के रहस्य एवं तरक्की के सफ़र से किशोरों को रूबरू करवाया. 

अ.भा.ते.यु.प. के उपाध्यक्ष प्रथम बी.सी. भालावत ने “Know your inner strength” पर, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री नरेंद्र मांडोतर ने ऑडियो-विज्युअल्स के माध्यम से “Work today for better tommorrow” पर, महामंत्री श्री हनुमान लुंकड़ ने “कैसे हो कार्यकर्ता की पहचान?” एवं कोषाध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने “How to develop yourself” विषय पर किशोरों को मार्गदर्शन प्रदान किया.

किशोर मंडलों द्वारा विविध रचनात्मक प्रस्तुतियां दी गयी. जिसमे उधना, जलगांव, सूरत, बैंगलोर, अहमदाबाद एवं कोलकाता ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी. किशोर मंडलों के लगभग 30 किशोरों ने एक विशेष प्रस्तुति AD MAD SHOW प्रस्तुत की जिसमें दिए गए विषय जैसे कि मौका सामयिक किट, गार्लिक डीयो, पानी बचाओं, यातायात नियम आदि पर 90 सेकंड्स के समय में रोचक एड बनाकर प्रस्तुति दी. 
उक्त विभिन्न सत्रों का संचालन किशोर मंडल राष्ट्रीय प्रभारी श्री नवीन वागरेचा, श्री तरीन मेहता, श्री अरुण सेठिया, श्री नवीन जैन एवं श्री अमित सेठिया ने सफलतापूर्वक किया.

समापन सत्र : 

सत्र के प्रारंभ में श्री सुनील गुगलिया ने किशोरों को उनके अनुभव सांझा करने हेतु आमंत्रित किया. तेयुप अहमदाबाद के अध्यक्ष श्री दिनेश बुरड ने पुरी टीम को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया. केन्द्रीय संयोजक श्री मुकेश गुगलिया एवं राष्ट्रीय प्रभारी श्री नवीन वागरेचा ने भी टीम वर्क की प्रशंसा करते हुए अभातेयुप के केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार किया जिनके विश्वास से अधिवेशन सफल हो सका.

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने भी अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं, प्रायोजकों, प्रेक्षा विश्व भारती कोबा सहित अहमदाबाद की सभी सहयोगी संस्थाओं, तेयुप अहमदाबाद की पुरी टीम, किशोर मंडल की पुरी टीम का नामोल्लेख करते हुए सराहना की. उन्होंने इस अधिवेशन को अब तक का सबसे ऐतिहासिक अधिवेशन बताया. अभातेयुप की ओर से तेयुप अहमदाबाद को इस अधिवेशन के आतिथ्य हेतु मोमेंटो भेंट कर सन्मानित किया गया. सक्रिय सहभागिता हेतु कई किशोरों एवं अहमदाबाद के पश्चात किशोरों की सर्वाधिक संभागी संख्या हेतु सूरत किशोर मंडल को भी सन्मानित किया गया. अधिवेशन के मुख्य आकर्षण विविध ज्ञानात्मक एवं रुचिपूर्ण प्रशिक्षण सत्रों के साथ साथ टॉक शो, पॉवर योगा एवं अक्षरधाम मंदिर का लेजर शो रहे. 


Post a Comment

0 Comments