Top Ads

अभातेयुप द्वारा नेपाल के भूकम्प प्रभावित गाँवों में राहत किट वितरण

हम ना रुकना जानते है....
10 मई। काठमांडू। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेयूप काठमांडू द्वारा संचालित भूकंप आपदा राहत सामग्री वितरण के अंतर्गत आज अभातेयुप महामंत्री हनुमान लुंकड के साथ तेयुप काठमांडू अध्यक्ष सुशील लालवाणी, भूतपूर्व अध्यक्ष सुशील नाहटा, मंत्री राकेश लालवाणी, उपाध्यक्ष पवन सुराणा व कई कार्यकर्ता अभातेयुप द्वारा पीड़ित परिवारों हेतु विशेष रूप से तैयार किए गए 'फेमिली राहत किट' लेकर रवाना हुए ।
इन सब के साथ नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधवकुमारजी नेपाल भी चले ।युवा साथियों ने आज चार देहाती दलित गाँवो में किट बांटे। तत्पश्चात अचानक ही प्रकृति की हरितिमा से आच्छादित रमणीय वातावरण ने अपना रुख बदला । तेज बारिश ,तूफान व ओलवृष्टि होने लगी । 
युवा साथी इस विषम वातावरण में भी धैर्य रखते हुए विवेकपूर्ण आगे बढ़ रहे थे । जगह जगह उबड़ - खाबड़ मार्ग में पानी भर चूका था । पहाड़ो से पानी लैंड स्लाइडिंग करता हुआ गिरने लगा । अँधेरा सा भी होने लगा पर युवाओ ने हार न मानी और पूरी 108 किट्स का वितरण किया ।
युवाओं के इस जज्बे , धैर्य व विवेक को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने भूरि भूरि प्रशंसा की । युवा साथियों की इस टीम के साथ गयी हुई धर्मसंघ की संघगायिका हेमलता हिरावत व सोनल पिपाड़ा ( पिपाड़ा बहनों ) ने भी अभातेयुप व तेयुप के कार्य को विलक्षण व सराहनीय बताया ।

Post a Comment

0 Comments