तेरापंथ अणुव्रत महासमिति की पंजाब इकाई की तरफ से नशा मुक्ति अभियान का शुभांरभ 26 अप्रैल को पटियाला से
नशा मुक्ति अभियान के तहत हर शहर, हर गली,मोहल्ले के घर घर दस्तक देकर युवा वर्ग को नशामुक्त करने के होंगे प्रयास : सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल
लुधियाना- अणुव्रत महासमिति की तरफ से अणुव्रत, अनुशास्ता आचार्या श्री महाश्रमण जी के दिशा-निर्देशों पर आरंभ किए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत पंजाब में राज्य स्तरीय अभियान 26 अप्रैल को पटियाला स्थित अणुव्रत भवन से आरंभ होगा। उपरोक्त जानकारी व्यसन मुक्ति अभियान के पंजाब प्रभारी सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल ने स्थानीय इकबालगंज चौंक स्थित तेरा पंथ भवन में तेरा पंथ सभा के सदस्यों के साथ अभियान की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत दी। ग्रेवाल ने 26 अप्रैल को आरंभ होने वाले नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 26 अप्रैल को पटियाला के अणुव्रत भवन से आरंभ होने वाले नशा मुक्ति अभियान के तहत राज्य के हर शहर व गांव, हर गली, हर मोहल्ले में दस्तक देकर समाज को नशा मुक्त करने के प्रयास किए जाएंगे। इस अभियान में अणुव्रत महासमिति के सदस्य, तेरा पंथ सभा के सदस्य और तेरा पंथ युवक परिषद के सदस्य घर घर जाकर नशे की गर्त में डूबे युवा वर्ग और उनके परिजनों की काउंसलिग करके उन्हें नशे की गर्त से निकाल कर सामान्य जीवन व्यतीत करने के मंत्र बताऐंगे। बैठक में तेरा पंथ सभा लुधियाना के अध्यक्ष कमल नवलखा, मंत्री दविन्द्र जैन, महिला मंडल अध्यक्ष विनोद देवी सुराणा और तेरा पंथ युवक परिषद के उतर भारत संयोजक कुलदीप जैन सुराणा, रायचंद जैन, चंद्रमोहन जैन, रजत सूद, सुशील पटवा, मनोज गोलछा, प्रवीण भंडारी, पारस धाड़ीवाल, जतिन्द्र जैन महनोत और संगीता जैन सहित अन्य भी मौजूद थे।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :