"अभातेयुप द्वारा नेपाल आपदा राहत हेतु सिलिगुडी में आधार शिविर (Base Camp) स्थापित"
सिलिगुडी । 2 मई । नेपाल में आई भुकम्प त्रासदी से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने हेतु अभातेयुप अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर के नेतृत्व में युवा शक्ति द्वारा सतत प्रयास जारी है । इसी कड़ी में अभातेयुप द्वारा सिलिगुडी में आधार शिविर (Base Camp) स्थापित किया गया है ।
अभातेयुप महामंत्री श्री हनुमान लूंकड़ ने बताया कि इस केम्प में पीड़ित परिवारों हेतु विशेष किट तैयार किए जा रहे हैं जिनमें खाद्य सामग्री, बर्तन, लालटेन, स्टोव, टेंट सामग्री आदि का समावेश है । प्रथम चरण में करीब 3500-4000 रु. लागत मूल्य के 1000 से 1500 किट पीड़ितों को वितरित किए जाएंगे और आगे इस क्रम को यथासम्भव जारी रखा जाएंगा । बेस केम्प कॉर्डिनेटर श्री सुभाष सिंघी एवं सब-कॉर्डिनेटर श्री बच्छराज बोथरा ने बताया कि शनिवार को किट तैयार करने का काम शुरू हो चुका है । तेयुप सिलिगुडी अध्यक्ष श्री किशन आंचलिया एवं तेयुप टीम, तेरापंथ सभा व समाज साथ साथ जैन दिगम्बर समाज, मारवाड़ी युवा मंच, मस्त मंडल, साधुमार्गी समाज के सदस्यो का भी पूरा सहयोग मिला रहा है ।
रिपोर्ट: हेमंत बैद, मनीषा सुराणा
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :