Top Ads

नेपाल भुकम्प पीड़ितों हेतु अभातेयुप द्वारा राहत सामग्री किट रवाना

सिलीगुड़ी 4 मई । अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाशजी नाहर के दिशा निर्देशन में सिलीगुड़ी तेयुप के श्रम नियोजन से भुकंप पीड़ितो की सहायतार्थ राहत सामग्री लेकर पहले ट्रक को राष्ट्रीय महामंत्री श्री हनुमान जी लुंकड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर पावन सानिध्य मिला समणी डाॅ निर्वाण प्रज्ञा जी और समणी मध्यस्थ प्रज्ञा जी का । समणी जी ने अपने उद् बोधन मे प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग  संयम के साथ करने की प्रेरणा दी और अभातेयुप के इस मानवीय कार्य के लिए मंगलभावना व्यक्त की । 

इस अवसर पर स्थानीय विधायक रुद्रनाथ भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी नगर निगम के पार्षद प्रदीप कुमार गोयल, सीमा साहा, खुशबू मित्तल, अभातेयुप के क्षेत्रीय सहयोगी श्री राजेश जी बैद, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जी छाजेङ ,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आनन्द जी अग्रवाल, दिगम्बर जैन समाज के श्री प्रसन्न जी जैन, साधुमार्गी समाज के श्री लाभचन्द जी सुराणा, एजेन्ट एसोसिएशन के खोखन दा, मस्त मंडल के अध्यक्ष विजय जी सेठिया, महावीर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश जी ललवानी, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जी घोङावत, महिला मंडल से श्रीमती सज्जन पारख, टीपीएफ के सहमंत्री नवीन जी पारख, तेयुप के अध्यक्ष किशनजी आंचलिया, बेस कैम्प कॉर्डिनेटर सुभाष जी सिंघी और सब कॉर्डिनेटर बच्छराज जी बोथरा उपस्थित थे । 
तेरापंथ समाज की सभी संस्थाऐ अभातेयुप के इस सहयोग कार्य मे पूरी कर्मठता के साथ लगी हुई है । राहत सामग्री की जो किट बनाई गई है वो पूरे परिवार को ध्यान मे रखकर तैयार की गई है जिसमे एक परिवार की मुलभुत जरुरत की सभी सामग्री है । राष्ट्रीय महामंत्री ने तेयुप के साथ साथ सम्पूर्ण सिलीगुड़ी समाज का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की 1000 से 1500 कीट जरुरतमंदों तक पहुंचाने की योजना है । उन्होंने बताया कि इस  बेस कैम्प से लगभग एक महीने तक राहत सामग्री नेपाल भेजी जाएगी ताकि नेपाल वासी जिन्होंने अपना सबकुछ गंवा दिया वे अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर सके।
इसके पश्चात तेरापंथ भवन मे राष्ट्रीय महामंत्री के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया जिसमे तेरापंथ समाज की सभी संस्थाओ के पदाधिकारियों  ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । 
रिपोर्ट: मनीषा सुराणा, हेमंत बैद

Post a Comment

0 Comments