Top Ads

शांतिदूत के सानिध्य में विशेष शांति प्रार्थना का आयोजन काठमांडू के प्रख्यात पशुपतिनाथ मंदिर में


In the pious presence of His Holiness Aacharya shri Mahashraman ji, a Prayer for peace Program held for the people of Nepal who have lost their lives or got injured, at the World Famous Pashupatinath Temple of Kathmandu, Nepal.

Aacharya shri Mahashraman ji with his monks at World Famous Pashupatinath Temple, Kathmandu Nepal

16 मई 2015, आज सुबह परमपुज्य महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी पशुपत्तिनाथ मंदिर पधारे। मंदिर परिसर में आयोजित बाग्मति सफाई महाअभियान में उपस्थित सैकड़ों नेपाल प्रहरियों व जनमानस को पूज्यवर ने संबोधित किया। तथा भुकम्प से पीड़ित व काल कवलित व्यक्तियों के लिये आयोजित विशेष प्रार्थना कार्यक्रम में आध्यात्मिक मंगलभावना करते हुये कहा कि पिछले दिनों जो आत्माएं आगे जा चुकी हैं उन आत्माओं को शान्ति मिले। पीड़ितों को समाधि मिले। कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने पूज्यवर को वंदना कर कहा कि आपकी सन्निधि शान्ति प्रदान करने वाली है।

कार्यक्रम में बौद्धधर्म की भिक्षुणी आनी चोइंग डोल्मा ने शान्ति पाठ किया। सफाई अभियंता राजु अधिकारी ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में नेपाल के राष्ट्रगान का संगान किया गया। गायत्री मंत्र का जाप किया गया। भूकम्प पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के स्वरुप एक मिनट का मौन किया गया। पूज्यवर द्वारा भुकम्प पीड़ितों व काल कवलित आत्माओं की शान्ति के लिये मंत्र का जाप किया गया।


Post a Comment

0 Comments