---------- Forwarded message ----------
From:
march1080 <
march1080@yahoo.com>
Date: Sunday, August 9, 2015
Subject: नवकार मंत्र कार्यशाला एवं महिला मंडल शपथ ग्रहण
To: "
JTNMAIN@gmail.com" <
JTNMAIN@gmail.com>
साध्वी काव्यलताजी ने चिकमगलूर में नमस्कार महामंत्र कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा की नवकार महामंत्र एक शक्तिशाली कवच है इसे धारण करने से व्यक्ति सफलता को प्राप्त कर सकता है । हमारा आभामंडल पवित्र बनता है । जीवन में दिशा और दशा को बदलने में महत्तवपूर्ण कार्य करता है ।इसलिए प्रतिदिन नवकार मन्त्र की एक माला फेरने का संकल्प करने का आग्रह किया । इस अवसर पर नवकार मन्त्र की चित्र प्रतियोगिता रखी गयी । जिसमे अनेक बहेनो ने हिस्सा लिया । उलेखनीय यह है की चातुर्मास प्रारम्भ होते ही चिकमगलूर के घरो में बारी से नवकार मन्त्र का अखंड जाप चल रहा है । और अब तक सभी के घरो में 100 से भी ज्यादा सामायिक हो रही है ।

साध्वीश्री के सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण हुआ । निर्वतमान अद्यक्शा मंजुबाई भंसाली ने नयी निर्वाचित अद्यक्शा कमलाबाई गादिय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । फिर नयी अद्यक्शा ने अपनी टीम को शपथ दिलाई । साध्वीजी मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा महिला मंडल अपनी टीम के साथ संघ प्रभावना कर अच्छे अच्छे काम सम्पादित करती रहे ।
|
1 Comments
https://chat.whatsapp.com/8LhoV2VgYhbGJUFHExI8qq
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :