तेयुप बैंगलोर
http://www.jainterapanthnews.in/2015/08/blog-post_19.html
साघ्वी श्री प्रज्ञा श्री जी
ठाणा 4 का के
सानिध्य मे अभातेयुप द्वारा निर्देशित अभिनव सामयिक कार्यक्रम तेयुप बैंगलोर
द्वारा आयोजित किया गया। साघ्वी श्री जी ने सभी तेयुप सदस्यों श्रावकों
ज्ञानशाला बच्चो गणमान्य व्यक्तियों को सामुहिक सामायिक दिलवाई। साघ्वी
श्री जी सामायिक के महत्व को बताते हुए कहा कि अभिनव सामयिक के माध्यम से जप ध्यान
स्वाध्याय आदि को करते हुए हम आत्मा का विकाश कर सकते है। सामुहिक सामायिक साधना
गुरूदेव तुलसी के द्वारा शुरूवात करवाई गई थी आज पुरे भारत मे एक साथ तेयुप द्वारा
आयोजित की जाती है इस अवसर पर तेयुप परामर्शक श्री ललित जी मांडोत श्री राजेन्द्र
जी बैद सभा उपाध्यक्ष श्री कन्हैया लाल जी गिरीया श्री हेमराज जी मांडोत तेयुप
अध्यक्ष श्री गणपत जी चोरडिया मंत्री संजय बांठिया कोषाध्यक्ष जंयतीलाल छाजेड
सहमंत्री विनोद जी छाजेड तेयुप कार्यकारिणी सदस्य महिला मंडल तेरापंथ सभा
ज्ञानशाला से गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे। संवाद साभार :JTN टीम बैंगलोर
Leave your valuable comments about this here :