Top Ads

जैन विद्या दिवस एवं संगठन समाचार : हिरियुर (कर्नाटक)



2 .8 .2015  रविवार को वरिष्ट उपासक, हिरियुर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री दीपचन्दजी बोकडिया की अध्यक्षता में जैन विद्या दिवस का आयोजन किया गया । ज्ञानशाला बच्चों द्वारा भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत की गयी।उपासक महोदय ने स्वरचित मुक्तकों द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य अथिति सह आंचलिक संयोजक श्री अरविंदजी बाफना ने जैन विद्या पर प्रकाश डाला एवम् जैन समाज को इसके प्रचार प्रसार में सहयोग के लिए आह्वान किया।हिरियुर सभा के पूर्व अध्यक्ष उदयराजजी चौपड़ा, देविका बाफना, मनाली डेलड़िया ने अपने विचार रखे।जैन विद्या परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया।श्रीमती संजनागौतम चौपड़ा को जैन विद्या विज्ञ द्वितीय(नो वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण) में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपचन्दजी बोकड़िया ने किया।
स्थानीय तेरापंथ भवन में ते.म.मं हिरियुर द्वारा सर्वसम्मति से श्रीमती संतोष बाफना को वर्ष 2015-16 के लिए ते.म.मं हिरियुर के अध्यक्षा के रूप मे मनोनित किया गया ।
नवनिर्वाचित टीम इस प्रकार है :
अध्यक्ष : श्रीमती संतोष बाफना
मंत्री : श्रीमती पुष्पा चौपड़ा
उपाध्यक्ष : श्रीमती सुमित्रा चौपड़ा
सहमंत्री : श्रीमती सरसो देवी चौपड़ा
कोषाध्यक्ष : श्रीमती सुमन तातेड
प्रचार मंत्री : श्रीमती ममता डेलड़िया
कार्यकारिणी सदश्य : श्रीमती लक्ष्मी लुंकड , श्रीमती मंजूदेवी तातेड , श्रीमती अनीता चौपड़ा , श्रीमती विनिला सालेचा , श्रीमती शिल्पा बोकडिया

फ़ोटो साभार : मोनिका बाफना
संवाद : Jtn हिरियुर से JTN तेजराज चौपड़ा 
     


Post a Comment

0 Comments