Top Ads

तेयुप चेन्नई द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

अभातेयुप के इस सत्र का प्रथम ATDC उद्घाटित, ATDC की श्रुंखला में 5 वां सेंटर
चेन्नई। 27 दिस.। अभातेयुप द्वारा मानव सेवा एवं जन कल्याण को समर्पित उपक्रम आचार्य तुलसी ड़ायग्नोस्टिक सेंटर के चेन्नई सेंटर का उद्घाटन आज साध्वीश्री डॉ.पियूषप्रभाजी के सान्निध्य में एवं अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भलावत की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर साध्वीश्री डॉ. पियूषप्रभाजी ने फरमाया कि- तेरापंथ धर्म संघ के नवमाधिशास्ता आचार्य तुलसी युगदृष्टा आचार्य थे। उनकी सम्यक चिन्तनदृष्टि के अनेकों अवदानों में से एक है "अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्"। अभातेयुप आज धर्मसंघ में आध्यात्मिक कार्यों के साथ-साथ जन कल्याण के अनेकों आयामों के साथ गतीशील हैं। उनमें से एक आयाम हैं- आ.तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर। साध्वीश्री ने चेन्नई तेयुप टीम के कार्यों की सराहना करते हुए हर कार्य को पारदर्शिता पुर्ण करने की प्रेरणा प्रदान की। साध्वीश्री दीप्तीयशाजी ने टीम शब्द का विशलेण करती हुई, टीम वर्क के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री पी. वेणुगोपाल,  पिछड़ा वर्ग मंत्री अब्दूल रहमान, डेयरी विकास मंत्री बी.वी. रमन्ना आदि  ने अत्याधुनिक सुविधायुक्त  इस स्थायी प्रकल्प की भूरि भूरि प्रशंसा की। जैन तेरापंथ धर्मसंघ और तेयुप द्वारा जन सेवा के कार्यो एवं विशेष चेन्नई में आई भीषण बाढ़ के समय जैन समाज द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद  दिया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भलावत ने अपने कार्यकाल के प्रथम एवं पांचवे  ATDC के उद्घाटन के अवसर पर प्रसन्नता जताते हुए तेयुप चेन्नई का साधुवाद किया। उन्होंने अभातेयुप केे 21 सूत्रीय कार्यों की चर्चा करते हुए सहभागिता दर्ज कराने का आह्वान किया । उन्होंने चेन्नई को "चेन (श्रृखला) + नई" के रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि यहाँ से अब ATDC की नयी श्रृंखला भी प्रारंभ हुई है एवं तेयुप चेन्नई ने भी नए नए कार्यों की मानो श्रृंखला लगा रही है।
अभातेयुप महामंत्री श्री विमल कटारिया ने सेंटर के शुभारंभ पर तेयुप चेन्नई को बधाई प्रेषित की। उन्होंने पूज्यप्रवर की दक्षिण यात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी को तन-मन-धन से जुटने के लिए आह्वान किया। अभातेयुप की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे कि तेरापंथ डेटाबेस संकलन, तेरापंथ टाइम्स को घर-घर तक पहुंचाना, राष्ट्रीय स्तर पर सरगम प्रतियोगिता का आयोजन आदि के बारे में जानकारी दी। अभातेयुप अध्यक्ष और महामंत्री ने अभातेयुप के मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ न्यूज़ (JTN) के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री विकास सेठिया एवं मंगलाचरण तेयुप चेन्नई ने किया । ATDC प्रभारी संदीप कोठारी एवं सहप्रभारी भरत मरलेचा ने अतिथियों को बुकलेट भेंट की।
ATDC के उदघाटन कर्ता एवं जैविभा लाडनूं के प्रधान ट्रस्टी श्री प्यारेलाल पितलीया, महासभा उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचंद आंचलिया, सभा अध्यक्ष श्री सुकनराज परमार, अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती माला कातरेला, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुधीर लोढा,   ATDC राष्ट्रीय प्रभारी श्री संदीप कोठारी,  ATDC स्थानीय प्रभारी श्री रमेश डागा, श्री नवीन बोहरा, श्री दिनेश बाफणा आदि ने अपने विचार रखे। जैविभा अध्यक्ष श्री धरमचंद लूंकड़ विशेष रुप से उपस्थित थे। चेन्नई परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चेन्नई के सकल समाज ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।  

Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :