
न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में साध्वी श्री कनकरेखा जी के सानिध्य में तेरापंथ सभा बालोतरा द्वारा ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन किया गया।81 बच्चों ने भाग लिया।शिशु संस्कार भाग 1 से 5 तक परीक्षा ली गई।इस परीक्षा की व्यवस्था में ज्ञानशाला प्रभारी जीतेन्द्र छाजेड़ ज्ञानशाला की मुख्या प्रशिक्षिका चंद्रा चोपड़ा उर्मिला सालेचा,कमलाबाई ओस्तवाल,रामेश्वरी ढेलरिया,बेला नाहटा, बालोतरा महिला मंडल अध्यक्षा विमला लुंकड, मंत्री ममता गोलेच्छा,सहमंत्री रानी बाफना,तथा सभाअध्यक्ष मांगीलालजी सालेचा तथा आंचलिक संयोजक शिवलालजी उपस्थित थे।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :