Top Ads

चेन्नई : तेयुप ने किया प्रेक्षाध्यान - जीवन विज्ञान सेमिनार का आयोजन

तेयुप चैन्नई के तत्वावधान में जीवन विज्ञान एवं प्रेक्षाध्यान सेमिनार का आयोजन रखा गया । प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री हरीश भंडारी ने  विल्लीवाकम ज्ञानशाला हेतु दो घंटे के सत्र को  और  किलपॉक ज्ञानशाला हेतु करीब एक घंटे तक चले सत्र में ज्ञानार्थियों को संबोधित किया । बच्चों ने योगिक क्रियाएँ, प्राणायाम ,ध्यान, आदि की प्रस्तुति दी। इस सेमिनार मे 94 बच्चों ने भाग लिया एवं 20अध्यापक भी उपस्थित थे..

Post a Comment

0 Comments