अभातेयुप द्वारा किशोर मंडलों हेतु निर्दिष्ट "One Nation One Mission" के तहत 2016 के प्रथम माह जनवरी में देशभर में "Mission सुरक्षित राहें " अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जोधपुर जाटाबास किशोर मण्डल ने पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प मेले के दौरान नुक्कड नाटिका की प्रस्तुति दी। तेरापंथ किशोर मण्डल अखिल भारतीय प्रभारी श्रेंयाँस कोठारी ने सभी को सुरक्षित राहें संबंधित संकल्प पत्र बताए। तेरापंथ किशोर मण्डल जोधपुर प्रभारी निखिल मेहता एवं संयोजक प्रतीक भण्डारी ने नाटिका का मंचन किया। तेरापंथ युवक परिषद् मंत्री मितेश जैन ने लोगों को हेलमेट नहीं पहनने के नुकसान के बारे में अवगत कराया। मेले में पधारे सभी आगंतुकों ने उत्साह के साथ राहें सुरक्षित करने का संकल्प लिया। किशोर अर्हम जैन ने चोटिल बनकर लोगों को इंगित किया की सड़क पर हर तरफ ध्यान देना चाहिए। इनके साथ अमित जैन, जयेश सिंघवी, निखिल सुराणा, मनीष मालू, मोहित चौधरी, विपुल चौपडा, नवरत्न चोरडिया, महेन्द्र मेहता, विनोद सुराणा आदि उपस्थित थे।
















0 Comments
Leave your valuable comments about this here :