तेरापंथ भवन अमरनगर में साध्वी श्री विनयश्री जी, शासन श्री साध्वी श्री चाँदकुमारीजी, शासन श्री साध्वी श्री गुलाबकंवरजी, साध्वी श्री शुभवतीजी एवं साध्वी श्री मधुरेखाजी के सानिध्य में 152वां मर्यादा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से हुई।सभा अध्यक्ष श्री मांगीलालजी बुरड़ एवं शांतिलाल जी चौपड़ा ने अपने वक्तव्य में सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया । तेयुप मंत्री मितेश जैन ने भी अपने विचार रखे। साध्वी वृन्द ने अत्यंत ही सुन्दर सामूहिक गीतिका का संगान किया । कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्री संपूर्णयशाजी ने किया । रिपोर्ट: ज्योति नाहटा
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :