
राष्ट्रीय महामन्त्री विमल कटारिया ने योजना की सम्पूर्ण जानकारी मुनिश्री को प्रेषित करते हुए बताया कि बताया की इसका interiors का काम अतिशीघ्र शुरू किया जायेगा, एवं 2016 तक इसके उद्घाटन का लक्ष्य है, इसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोला जायेगा।
मुनिश्री ने जगह पधारकर अवलोकन किया व प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए फ़रमाया की मानव सेवा को समर्पित ऐसे स्थायी उपक्रम समाज में होने चाहिए सभी को मंगल पाठ सुनाया।
इस अवसर पर महासभा पूर्व अध्यक्ष श्री हीरालालजी मालू , युवा गौरव मूलचंद जी नाहर,श्रेस्ठ कार्यकर्ता श्री प्रकाशजी लोढ़ा, श्री राजेश चावत, श्री पवन मांडोत, श्री राजेश छाजेड़, समिति सदस्य श्री संजय पितलिया , विजयनगर परिषद अध्यक्ष सम्पत चावत, बंगलोर परिषद मंत्री संजय बाँठिया , सभा मंत्री पन्नालालजी लूनिया आदि उपस्थित थे। JTN बैंगलोर अभिषेक कावड़िया
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :