14 फरवरी 2016, साध्वी श्री कुंदन प्रभाजी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य माधापर कच्छ में 152वां मर्यादा महोत्सव मनाया गया। सभा अध्यक्ष सुरेश भाई मेहता ने स्वागत भाषण देते हुए कच्छ से पधारे हुए लोगो का स्वागत किया। मर्यादा महोत्सव के पावन अवसर पर साध्वी श्री कुन्दनप्रभाजी ने फरमाया की आज का दिन तेरापंथ धर्म संघ का एक महत्वपूर्ण दिन है। श्रीमद् जयाचार्य ने मर्यादा महोत्सव का प्रारंभ बालोतरा से किया था। समग्र संघ की मर्यादा का सार है मर्यादा महोत्सव।
विश्व का एक मात्र धर्म संघ तेरापंथ धर्म संघ में ही मर्यादा महोत्सव मनाया जाता है। आज के दिन ही चातुर्मास की घोषणा परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी करते है। भुज मांडवी अंजार गांधीधाम रापर आदि क्षेत्रो से लोगो ने अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन ज़ील मेहता एवम् अलका खण्डोर ने किया। आभार ज्ञापन जिगर खण्डोर ने कीया। संवाद साभार : आदर्श संघवी
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :