तेरापंथ के महापर्व, 152वें मर्यादा महोत्सव का आज 12 फरवरी से किशनगंज बिहार में भव्य आगाज़
🔸किशनगंज मर्यादा महोत्सव के साक्षी बनने हेतु हजारों की संख्या में उपस्थित श्रावक समाज
🔸पण्डाल खचाखच भरा, लोगो की सुविधा के लिये जगह जगह प्रोजेक्टर लगाये गये। पण्डाल के बाहर भी प्रोजेक्टर से देख रहे
थे लोग ।
🔸पूज्य प्रवर के नमस्कार महामंत्रोच्चार के कार्यक्रम का शुभारंभ ।
🔸जैसे ही पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने मर्यादा महोत्सव के शुभारम्भ करने की विधिवत घोषणा प्रवचन पण्डाल जयकारो
के साथ गुंजायमान हो उठा।
🔸मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुतविभा जी द्वारा "सेवा" विषय पर विशेष प्रवचन, कहा- सेवा करने पर होता है आत्म कल्याण
🔸मुख्य मुनि श्री महावीर कुमार जी का सेवा के संदर्भ में उदबोधन, कहा- सेवा करने वाला अपने स्वयं की निर्जरा करता है
🔸पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा सेवा केद्रों के चातुर्मास की घोषणा: परमाराध्य आचार्यप्रवर द्वारा की गई सन् 2016 के
सेवाकेंद्रो की नियुक्ति--
- साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी - लाडनूँ
- साध्वी लज्जावतीजी, साध्वी प्रबलयशाजी - गंगाशहर
- साध्वी अमितप्रभाजी, साध्वी सोमयशाजी - बीदासर समाधि केंद्र
- साध्वी सुप्रभाज़ी - श्रीडूंगरगढ़
- साध्वी कुन्दनरेखाजी - राजलदेसर
- मुनि मदनकुमारजी - छापर
- मुनि विमलकुमारजी - जैन विशव भारती लाडनूँ
🔸 समणी वृंद द्वारा "तेरापंथ अहिंसा मिलिट्री "शब्द चित्र की प्रस्तुति, मुनि प्रिंसकुमारजी द्वारा "सबसे प्यारा, सबसे न्यारा तेरापंथ है
गीतिका प्रस्तुत की।
🔸 "मर्यादा में रहना है.." गीतिका की म्यूजिकल ट्रेक पर उपासक श्रेणी के सदस्यों ने विशेष प्रस्तुति दी।
🔸मर्यादा महोत्सव के अवसर पर किशनगंज के तेरापंथ समाज ने अपनी गीतिका की प्रस्तुति दी।
"मर्यादा महोत्सव स्यूं गण गुलजार है
किशनगंज में महाश्रमण रो जुड्यो देव दरबार है ।"
🔸 बिहार नेपाल सभा अध्यक्ष श्री नेमचंद बैद ने प्रस्तुत किए श्रद्धा उदगार
🔸 असम सरकार द्वारा पूज्यप्रवर आ. श्री महाश्रमण जी को राजकीय अतिथि का सम्मान
🔸 जैविभा अध्यक्ष धरमचंद लूंकड़, महासभा अध्यक्ष कमल दूगड़, श्री बजरंग सेठिया ने जैन विश्व भारती द्वारा आसामी भाषा में
अनुवादित साहित्य पूज्यप्रवर को निवेदित किया ।
🔸 श्री विमलजी नाहटा मित्र परिषद् द्वारा प्रकाशित होने वाले तिथि दर्पण पूज्यप्रवर को निवेदित किया।
🔸पण्डाल खचाखच भरा, लोगो की सुविधा के लिये जगह जगह प्रोजेक्टर लगाये गये। पण्डाल के बाहर भी प्रोजेक्टर से देख रहे
थे लोग ।
🔸पूज्य प्रवर के नमस्कार महामंत्रोच्चार के कार्यक्रम का शुभारंभ ।
🔸जैसे ही पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने मर्यादा महोत्सव के शुभारम्भ करने की विधिवत घोषणा प्रवचन पण्डाल जयकारो
के साथ गुंजायमान हो उठा।
🔸मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुतविभा जी द्वारा "सेवा" विषय पर विशेष प्रवचन, कहा- सेवा करने पर होता है आत्म कल्याण
🔸मुख्य मुनि श्री महावीर कुमार जी का सेवा के संदर्भ में उदबोधन, कहा- सेवा करने वाला अपने स्वयं की निर्जरा करता है
🔸पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा सेवा केद्रों के चातुर्मास की घोषणा: परमाराध्य आचार्यप्रवर द्वारा की गई सन् 2016 के
सेवाकेंद्रो की नियुक्ति--
- साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी - लाडनूँ
- साध्वी लज्जावतीजी, साध्वी प्रबलयशाजी - गंगाशहर
- साध्वी अमितप्रभाजी, साध्वी सोमयशाजी - बीदासर समाधि केंद्र
- साध्वी सुप्रभाज़ी - श्रीडूंगरगढ़
- साध्वी कुन्दनरेखाजी - राजलदेसर
- मुनि मदनकुमारजी - छापर
- मुनि विमलकुमारजी - जैन विशव भारती लाडनूँ
🔸 समणी वृंद द्वारा "तेरापंथ अहिंसा मिलिट्री "शब्द चित्र की प्रस्तुति, मुनि प्रिंसकुमारजी द्वारा "सबसे प्यारा, सबसे न्यारा तेरापंथ है
गीतिका प्रस्तुत की।
🔸 "मर्यादा में रहना है.." गीतिका की म्यूजिकल ट्रेक पर उपासक श्रेणी के सदस्यों ने विशेष प्रस्तुति दी।
🔸मर्यादा महोत्सव के अवसर पर किशनगंज के तेरापंथ समाज ने अपनी गीतिका की प्रस्तुति दी।
"मर्यादा महोत्सव स्यूं गण गुलजार है
किशनगंज में महाश्रमण रो जुड्यो देव दरबार है ।"
🔸 बिहार नेपाल सभा अध्यक्ष श्री नेमचंद बैद ने प्रस्तुत किए श्रद्धा उदगार
🔸 असम सरकार द्वारा पूज्यप्रवर आ. श्री महाश्रमण जी को राजकीय अतिथि का सम्मान
🔸 जैविभा अध्यक्ष धरमचंद लूंकड़, महासभा अध्यक्ष कमल दूगड़, श्री बजरंग सेठिया ने जैन विश्व भारती द्वारा आसामी भाषा में
अनुवादित साहित्य पूज्यप्रवर को निवेदित किया ।
🔸 श्री विमलजी नाहटा मित्र परिषद् द्वारा प्रकाशित होने वाले तिथि दर्पण पूज्यप्रवर को निवेदित किया।
प्रस्तुति- अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :