साध्वी श्री अकलकंवरजी की स्मृति सभा
http://www.jainterapanthnews.in/2016/02/fwd.html
साध्वी श्री विनय श्री जी के पावन सानिध्य में साध्वी श्री अकल कँवर जी जोधपुर की स्मृति सभा दिनाँक 21.02.16 को तेरापंथ भवन जाटाबास में आयोजित की गयी। साध्वी श्री रम्यप्रभाजी एवं साध्वी श्री आस्थाप्रभाजी द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरूआत हुई । इस अवसर पर सभाध्यक्ष शांतिलाल चोपड़ा, मंत्री मूल चंद तातेड़, आशा सिंघवी, सरिता बैद, तेयुप अध्यक्ष राजेन्द्र समदड़िया, देवेन्द्र गेलडा, धनपत राज मेहता, तेयुप मंत्री मितेश जैन आदि ने विचार व्यक्त किये। साध्वी श्री अचलकंवरजी साध्वी श्री कमलप्रभाजी की सहवर्तिनी साध्वी थी जिनका हाल ही में जयपुर में देवलोकगमन हो गया ।साध्वी श्री जी के संसारपक्षीय परिवारजनों द्वारा सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेन्द्रराज गेलडा ने किया।
ज्योति नाहटा
ABTYP JTN जोधपुर
ABTYP JTN जोधपुर
Leave your valuable comments about this here :