Top Ads

"Let's make life simple" कार्यशाला : मुंबई

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार मुम्बई महिला मंडल ने "Let's make life simple"  कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण द्वारा हुई। प्रेक्षाध्यान के प्रशिक्षक पारस जी दुग्गड़ ने अपने प्रेक्षाध्यान के अंतर्गत बताया कि योग, महाप्राण ध्वनि, कार्योत्सर्ग, अनुप्रेक्षा, मुद्राएँ इन सब प्रयोगों से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी हम निजात पा सकते है। प्रेक्षाध्यान के द्वारा हम कैंसर से छुटकारा पा सकते है। "कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती , लहरों से डरकर नोका पार नहीं हो सकती ।" इस तरह  पारसजी ने कहा कि हर दिन 10 मिनट इन प्रयोगों को अपने जीवन में शामिल करे। सभी मरीज़ो ने प्रेक्षाध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अभामम की उपाध्यक्ष कुमुदजी कच्छारा, अध्यक्षा भारतीजी सेठिया, मंत्री तरुणाजी बोहरा, सहमंत्री चंदा कोठारी, कन्यामण्डल प्रभारी कंचन बम्ब, सहप्रभारी सरोज सिंघवी, ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका सुधाजी सियाल, कन्यामण्डल संयोजिका रिया चौरड़िया, सह संयोजिका सेजल सिंघवी व श्रेया बापना एवं प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक मालती जी जैन व सम्पूर्ण कार्यकारणी की बहनों ने अपनी गरिमामय  उपस्तिथि देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में ब्रह्माण्ड प्रतिष्ठान से  मंदबुद्धि के बच्चो ने नृत्य , संगीत , एवं गिटार के साथ सुन्दर गीतों से सभी मरीज़ो को आनन्दित कर दिया ।सीमा कोठारी ने सभी मरीज़ो का गैम के द्ववारा मनोरंजन करवाया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में दक्षिण मुम्बई महिला मंडल का सम्पूर्ण योगदान मिला। संवाद साभार : अल्का मेहता, JTN टीम मुंबई

Post a Comment

0 Comments