Top Ads

उदयपुर में हुई ऐतिहासिक संगोष्ठी मे सरिक हुए फ्रांस एंव स्विट्जरलैंड के 31 प्रतिनिधि

आज तेरापंथी सभा,उदयपुर और प्राकृत स्कॉलर्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आज विज्ञान समिति, अशोक नगर के सभागार में "Dailogue On The Basic Concept Of Jainism" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

इस संगोष्ठी में उदयपुर सभाध्यक्ष श्री राजकुमार फत्तावत,प्रताप संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. श्री देव कोठारी , जैनिज़्म विशेषज्ञ डॉ श्री डी. एस. बया,  डिपार्टमेंट ऑफ़ जैनोलॉजि-मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री जिनेन्द्र कुमार जैन , समता युवा संस्थान के pattron श्री सुभाष कोठारी , विज्ञानं समिति के ट्रस्टी डॉ श्री के. एल.तोतावत,विदेश से आये प्रतिनिधिमंडल के मुखिया डॉ पेट्रिक आदि ने इस विषय पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।

संगोष्ठी में जैन धर्म का इतिहास, कांसेप्ट ऑफ़ जैनिज़्म पर विशेषज्ञो ने अपने विचार व्यक्त किये। इस संगोष्ठी में  फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड से आये 31 प्रतिनिधि सहभागी बन अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । संवाद एंव फ़ोटो : अभिषेक पोखरना,jtn प्रतिनिधि उदयपुर







Post a Comment

0 Comments