रक्तदान शिबिर का हुआ आयोजन : पालघर
अभातेयुप के निर्देशानुसार पालघर में रक्तदान शिबिर का आयोजन 20 मार्च को किया गया । सर्वप्रथम सुबह 8 बजे संगठन यात्रा के तहत पालघर तेयुप के प्रभारी श्री राजेन्द्र जी मुथा एव् अभातेयुप सदस्य विमलजी गादिया पधारे नमस्कार महा मन्त्र से कार्यक्रम की सुरूवात की विजय गीत का गायन हितेश जी एव् विजय जी ने किया श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राजेन्द्र जी मुथा जी ने किया । तेयुप अध्यक्ष कांती लाल परमार ने सभी का स्वागत किया | विमल जी गादिया ने गुरु इंगित को शिर्योधार्य बताया । मंत्री दिनेश राठौड़ ने पुरे वर्ष का कार्यक्रमो का ब्यौरा प्रस्तुत किया । प्रभारी राजेन्द्र जी मुथा जी ने MBDD और ATDC के बारे में विस्तृत जानकारी दी । डॉ. चव्हाण ने पालघर तेरापंथ समाज द्वारा अब तक दिए गए सहयोग के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जो ठीक 9:15 पर सुरु हुआ जिसमे पालघर के नगरसेवक ,समाजसेवी ,सस्थाओंके पदाधिकारीयोने सभागीता दर्शाई । खेलीलाल जी बदामिया परिवार ब्लड कैम्प के प्रायोजक रहे । प्रायोजक परिवार एव् डॉक्टर का सम्मान मुथाज़ी एव् गादिया जी ने किया । ब्लड कैम्प साय 5 बजे तक चला जिसमे 219 ब्लड यूनिट एकत्रीत की। इसमें तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल, कन्या मंडल के सभी सदस्यो का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी तेयुप मंत्री दिनेश राठौड़ ने दी।
![]() |
Mega Blood Donation Drive held at Palghar by Terapanth Yuvak Parishad, Palghar (Photo By : JTN) |
![]() |
Sangthan Yatra of TYP Palghar (Photo By : JTN) |
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ से महेंद्र जैन की रिपोर्ट.
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :