Top Ads

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री किशनलाल डागलिया की मेवाड़ संगठन यात्रा : आसींद से


President of Terapanthi Mahasabha Shri Kishanji 
Dagliya at Aasind, Rajsthan. (Photo By : JTN)
आसीन्द - 18 मार्च श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री किशनलालजी डागलिया अपने सहयोगी सदस्यों के साथ संगठन यात्रा के तहत आसींद पधारे। कार्यक्रम की शुरुआत तेयुप द्वारा संस्था गीत से हुई।  श्रीमान् डागलिया जी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सभी तेरापंथी सभाएं महासभा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करती रहे। महासभा गुरु इंगितानुसार कार्य करती है। गुरुदृष्टि की आराधना करना हमारा परम दायित्व है। परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी ने मर्यादा महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक  शनिवार सांय 7 से 8 बजे श्रावक समाज के प्रत्येक सदस्य को सामायिक करने का इंगित प्रदान किया। हम सभी का कर्तव्य है कि प्रत्येक शनिवार सामूहिक सामायिक करने का लक्ष्य बनायें। महासभा ज्ञानशाला व उपासक श्रेणी पर विशेष कार्य कर रही है। ज्ञानशाला के नियमित संचालन से ही भावी पीढ़ी संस्कारित हो सकती है। मुझ कोई भेंट करनी हो हो मोमेंटो या शाल के स्थान पर उपासक भेंट करें। ज्ञानशाला का आरम्भ करें एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य का डाटा कंप्यूटराइज़ हो। सभी सभाओ के चुनाव 1 मई से 31 मई के मध्य हो जाने चाहिए जिसमें एकरूपता बनी रहे। कार्यक्रम को महासभा के सहमंत्री श्री पुखराजजी दक, पूर्व विसर्जन प्रभारी महासभा श्री उत्तम जी संकलेचा, कार्यसमिति सदस्य एवं आसीन्द क्षेत्र के प्रभारी श्री निर्मलजी गोखरू ने भी संबोधित किया। मेवाड़ के लाड़ले श्री डागलिया जी का मेवाड़ की धरा आसीन्द में स्वागत किया गया। सभी का स्वागत आसीन्द सभा के अध्यक्ष श्री संपतलाल जी रांका ने किया। श्री सोहनलालजी कांठेड, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री हरकचंद जी चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष श्री अशोक  चोरड़िया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमतीसुशीला देवी गोखरू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का सफल संचालन सभा मंत्री श्री अनिल गोखरू ने किया। साभार :  विजय रांका, टाईपीग :  ज्योति नहाटा

President of Terapanthi Mahasabha Shri Kishanji 
Dagliya at Aasind, Rajsthan. (Photo By : JTN)
Aasind People Welcomed President of Terapanthi Mahasabha Shri Kishan Ji Dagliya (Photo by : JTN)

Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :