
दीक्षार्थी भाई मुमुक्षु सचिन कांसवा का मंगल भावना समारोह
उधना (सूरत) में साध्वीश्री कैलाशवती जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में मनाया
गया। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने अपने मंगलमय उद्धबोधन में कहा तेरापंथ
में दीक्षा बहुत पुण्यशाली व्यक्ति ही ले सकता है। तेरापंथ की दीक्षा एक
विलक्षण दीक्षा है, दीक्षा बाहर से भीतर की यात्रा है। कार्यक्रम का
मंगलाचरण युवती मंडल ने किया। मुमुक्षु दीक्षार्थी भाई सचिन का विस्तृत
जीवन परिचय उपासक लादूरामजी ने दिया। महासभा गुजरात प्रभारी लक्ष्मीचंद
बाफना, उपासक राष्ट्रिय प्रभारी विनोद बांठिया, सभाध्यक्ष मोहन पोरवाल,
सूरत सभा मंत्री विनोद कोचर, महिला मंडल अध्यक्षा, तेयुप गीत, तेयुप उधना
मंत्री आदि ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुये मुमुक्षु के प्रति
आध्यात्मिक मंगलकामना की।
2 Comments
Om arham
ReplyDeleteOm arham
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :