Top Ads

हैदराबाद तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा बजट और जी एस टी सेमीनार का आयोजन


हैदराबाद. तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा KLN प्रसाद ओडिटोरियम में बजट और जी एस टी सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार के मुख्य व्यक्ता बैगलोर से पधारे सुप्रसिद्ध  लेखक और विशेषज्ञ वक्त श्री संजय घारिवाल और-E & Y के निर्देशक श्री पंकज संचेती थे | श्री संजय  धारिवाल ने जीएसटी एक्ट जो अभी संसद में पारित होना है उसकी विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि किस तरह से विभिन्न कार्यो का समायोजन एक ही कर जीएसटी में होने वाला है । इसका स्वरूप कैसा  होगा और विभिन्न प्रवहानो का उपभोक्ता और व्यापारी वर्ग पर कैसा प्रभाव पड़ेगा , इसकी विस्तृत चर्चा की  गयी । श्री पंकजजी संचेती ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट 2016 में आये विभिन्न कर प्रवहानो में परिवर्तन पर प्रकाश डाला । सेमिनार का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के समुहिक जाप से हुआ । टी . पी. एफ. हैदराबाद शाखा के अधयक्ष नविन सुराणा ने सभी का स्वागत किया । तेयुप मंत्री नविन छाजेड़ ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाए प्रेषित की । कार्यक्रम के प्रायोजक मशहूर एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर निर्माता Tally के श्री किरण नायर ने भी अपनी भावनाये व्यक्त की । सहमंत्री मोहित बैद ने TPF संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी । सेमिनार संयोजक गंधर्भ बरोडीया, राहुल बैद ,  विक्रम शेखनी , मुकेश बैद , मनीष जैन ने वक्ताओं का परिचय और सफल संचालन किया । सेमिनार में सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमारजी सुराणा , वेलफेयर सोसाइटी चेयरमैन श्री सुरेन्द्रजी सिंघी , टीपीएफ पूर्व अध्यक्ष श्री विनायक जी बैद परामर्शक प्रकाशजी बैद पदाश्रिकारी दीपक संचेती , लेख बैद , रक्षिता बोहरा और सुशील बैद अन्य टीपीएफ सदस्य भी उपस्थित थे । सेमिनार में लगभग 210 श्रोताओं की उपस्थिति से आयोजन बेहद सफल रहा । टाईपीग अनिता सियाल

Post a Comment

0 Comments