Top Ads

प्रेरणा महिला सम्मलेन में मुंबई की बढ़ चढ़ कर सहभागिता

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्ववारा आयोजित "प्रेरणा- विराट महिला सम्मलेन में मुम्बई महिला मंडल से 350 से भी अधिक बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई । सिरियारी की पावन भूमि पर तक़रीबन पुरे देश से पधारी 3000 बहनों ने भाग लिया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना जी बैद , प्रदान ट्रस्टी सायरजी बेंगवानी एवं महामंत्री सुमनजी नाहटा के नेतृत्व में यह पहेली बार ऐसा ऐतिहासिक सम्मलेन का सफल आयोजन हुआ ।वहाँ बिराजित आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वीश्री शुभवतीजी ने अपने मंगल उद्बोधन में फ़रमाया कि महिलाओं को किशोरावस्था के पूर्व ही शक्ति सम्पन्नता का प्रशिक्षण देना चाहिए ।विशेष अतिथि डॉ. शोभा गुप्ता एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव पूजा मिश्रा ने कहा की हम नारी को शक्ति सम्पन्नता का प्रशिक्षण दे ।सभी पदाधिकारियो ने द्वित्य सत्र में कन्या सुरक्षा सर्किल काउद्घाटन किया । मुम्बई अध्यक्षा भारती सेठिया  एवं मंत्री तरुणा बोहरा ने बताया कि , मुम्बई महिला मंडल की सुन्दर प्रस्तुति को खूब सराहा गया । बहनों के सहयोग एवं श्रम की वजह से यह सफल आयोजन सुव्यवस्तिथ रहा । आयोजन को सफल बनाने में मधु मेहता , प्रेमा धाकड़ , लतिका डागलिया , किरण डागलिया , कंचन बम्ब , अनिता सियाल , कांता बच्छावत , मंजु नाहर , सुनीता गेलड़ा , सुधा छाजेड़ एवं 36 क्षेत्रो की संयोजिकाओं का पूरा योगदान रहा । मुम्बई के ट्रस्टी प्रकाश देवी तांतेड ,  उपाध्यक्ष कुमुदजी कच्छारा , परामर्शक विमला जी नाहटा , कार्यकारणी सदस्य आरती कटोतिया एवं सुमनजी बच्छावत की गरिमामय उपस्तिथि रही । अ. भा. ते. म. मं की संगठन के लक्ष्य से आयोजित यह सम्मलेन सच में ऐतिहासिक रहा ।


Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :