
नोखा तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु कैंसर कारण
निवारण सेमीनार का आयोजन शासन गौरव साध्वी श्री राजीमती जी व शासन श्री
साध्वी श्री कनक श्री जी के सान्निध्य में किया गया। प्रारम्भ में मंगला
चरण महिला मण्डल द्वारा किया गया। शासन सेवी डॉ प्रेम सुख मरोठी ने कैंसर
क्यों कैसे, कब होता हैं ? इसके बारे में एवं किडनी, नाड़ी, मस्सा, गाँठ,
त्वचा, खान पान आदि से संबंधित सारगर्भित जानकारी दी। डॉ गीतिका जैन ने भी
महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।

साध्वी श्री राजीमती जी ने मन को शुद्ध
रखने, भावधारा विशुद्ध रखने, संयम सावधानी पूर्वक रहने एवम् योग,
प्राणायाम, दीर्घश्वास आदि प्रयोग बताये। प्रारम्भ में स्वागत करते हुए
अध्यक्षा श्री मति पुष्पा देवी पारख ने महिलाऒ की जागरूकता पर विचार रखे।
मंत्री सुमन मालू ने कुशल सन्चालन करते हुए कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा
लेने का आग्रह करते हुए कैंसर से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर तेरापंथ
सभा, तेरापन्थ युवक परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे।
2 घण्टे तक चले इस कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सीमा घीया ने किया।आगन्तुक अतिथियों का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। रिपोर्ट- Jtn प्रतिनिधि शालू चोपड़ा। फ़ोटो- इंद्रचन्द जी बैद
2 Comments
Om arham
ReplyDeleteOm arham
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :