28/3/2016, ABTYP JTN, कालीकट, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के उपलक्ष में तेरापंथ महिला मण्डल की सदस्याऐं पहुंची अनाथालय । महिला दिवस व होली पर्व को अनाथालय में मनाया गया। सुबह मंडल की बहनों ने जरुरत की वस्तुओं का वितरण किया वितरण किये गए सामग्री में नये कपड़े, टावल, साबुन, पेस्ट, खिलौने, मिठाई आदि सामग्री थी । अनाथालय में नवजात शिशु, लड़कियाँ, महिलाएँ (80 वर्ष तक की) थी सभी ने मंडल की बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी में महिला मंडल के सेवा कार्य व सेवा भावना को सराहा।
संवाददाता : राजश्री पुगलिया, कालीकट ।

0 Comments
Leave your valuable comments about this here :