ज्ञानशाला के आयोजन और संगठन प्रभारी श्री महेन्द्र कोचर
(कोलकाता) ने पूवोत्तर के नोगावं, तेजपुर, खारुपेटिया, गुवाहाटी, बरपेटा,
कोकराझाड़, बोंगाईगांव साउथ और बोंगाईगांव नार्थ की यात्रा कर ज्ञानशाला की
गति प्रगति की जानकारी ली। तेजपुर में समणी सौम्यप्रज्ञा जी, कोकराझाड़ में
समणी विनितप्रज्ञा जी, बोंगाईगांव में समणी कमलप्रज्ञा जी का उपयोगी
मार्गदर्शन भी प्राप्त हुवा। यात्रा के इस क्रम में आंचलिक संयोजक दीपक
हिरावत, सह आंचलिक संयोजक शायर देवी सिंघी, क्षेत्रिय प्रभारी अनिल बेंगाणी
भी उपस्थित रहे। सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षको के साथ ही तेरापंथ सभा,
महिलामंडल, तेयुप के सदस्य भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट:- दीपक हिरावत, JTN खारुपेटिया प्रतिनिधि
1 Comments
Om arham
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :