साध्वी गुप्ति प्रभा जी आदि ठाणा 4 के सानिघ्य में रायपुर ते.म.म. ने " नारी सशक्तिकरण " विषय पर अभिनव मीटिंग आयोजित की। अ.भा.ते.म.म. द्वारा निर्देशित विषय " नारी सशक्तिकरण " को दर्शाने हेतु तेरापंथ धर्म संघ की 8 साध्वी प्रमुखा के जीवन की कुछ झलकियाँ प्रस्तुत की। बहनो ने टॉक शो के माध्यम से विषय पर प्रकाश डाला। साध्वी श्री जी ने अपने मंगल उधबोधन में नारी को सशक्त बननें की प्रेरणा दी। कार्यमक्रम का सफल संचालन ललिता धाड़ीवाल, सरला बोथरा, प्रमिला बथवाल, भारती बुरड़, मोना नाहर, सरोज कोठारी, वैशाली चौरड़िया, मधुर बच्छावत व संपत सुराना ने किया।
फ़ोटो एवम् रिपोर्ट साभार : प्रमिला बरलोटा, जैतस छत्तीसगढ़ से प्रदीप पगारिया
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :