बरपेटा रोड में पूज्य प्रवर का हुआ भव्य स्वागत
महातपस्वी महामनस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी ने अपने प्रातःकालीन उद्बोधन में फरमाया कि जो प्राणी जेसा कर्म करता है उसी को उसका फल भोगना पडता है। यार्नी कर्मो को जिसने किया है उसी को भोगना पडेगा।
बरपेटा रोड वासियों ने आचार्यश्री के दर्शन कर खुद को कृतार्थ किया और आचार्यश्री के आह्वान पर अहिंसा यात्रा तीन संकल्प यथा सद्भावपूर्ण व्यवहार करने, यथासंभव ईमानदारी का पालन करने व पूर्णतया नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प स्वीकार किया।
आचार्यश्री के स्वागत में साध्वी श्री विशालप्रभा, साध्वी श्री हिमांशुप्रभा, समणी निति प्रज्ञा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ कन्या मण्डल ने गीतिका के माध्यम से आचार्यश्री का स्वागत किया। इसके अलावा तेरापंथ महिला मण्डल की युवती बहिनो ने गीतिका के रूप में अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। ज्ञानशाला के बच्चों ने अपने भावनृत्य से अपने आराध्य को रिझाया। शुभकरण बोथरा, प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक रेवंतमल बैगांनी, राधाकृष्ण ठाकुरबाडी के अध्यक्ष गौरीशंकर खेमका, दिगम्बर जैन समाज के मंत्री अनिल जैन, भारत सुराणा, सुश्री अनमोल ने भी अपनी भावनाओं को आचार्यश्री के समक्ष प्रस्तुत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संचालन मुनि श्री दिनेशकुमार जी ने किया।
3 Comments
ॐ अर्हम
ReplyDeleteOm arham
ReplyDeleteOm arham
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :