Top Ads

Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai


मुंबई, 4 April, 2016, 14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के मानवसेवा को समर्पित एक विशिष्ठ उपक्रम आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर का आज तेरापंथ युवक परिषद्, गोवंडी द्वारा भव्य उद्घाटन हुआ ।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भलावत, महामंत्री श्री विमल कटारिया एवं साथीगण तथा उद्घाटन कर्ता श्री चन्दनमल बैद परिवार ने फीते की गांठ खोल कर सेंटर का उद्घाटन किया । 
जैन संस्कारक श्री सुरेश ओस्तवाल एवं श्री शांतिलाल संचेती ने विधिवत मंत्रोच्चार से जैन विधि से ATDC का उद्घाटन करवाया ।

ATDC के लोकार्पण के बाद उपस्थित सभी महानुभावों ने ATDC गोवंडी का जायज़ा लिया  ।
तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम का मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल, गोवंडी ने किया । श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथी महासभा के ट्रस्टी श्री विनोद कच्छारा ने किया । स्वागत भाषण तेयुप, गोवंडी के अध्यक्ष श्री सुमित परमार ने दिया और उपस्थित सभी महानुभावों का अभिनंदन किया । गायिका सुश्री दिव्या बोलिया ने अपने मधुर गीतिका से श्रोताओं का मन मोह लिया । श्री मनोहर गोखरू, श्री गणपत डागलिया सहित अनेक महानुभावों ने अपना वक्तव्य दिया ।

तेरापंथ युवक परिषद्, गोवंडी के शाखा प्रभारी श्री समकित पारिख ने तेयुप एवं ATDC की पूरी टीम को बधाई प्रेषित की । ATDC के राष्ट्रीय प्रभारी श्री संदीप कोठारी ने आँकड़ो के माध्यम से ATDC की पूरी प्रोग्रेस रिपोर्ट दी और कहा कि हम सेवा करते हुए भी नो प्रॉफिट नो लॉस बेस काम कर सकते है।
गोवंडी के श्री मनोज बोहरा ने कहा की भले ही गोवंडी परिषद छोटी हो पर ये इतिहास की रचना करती है।  

अभातेयुप के संगठन मंत्री श्री योगेश चौधरी ने डेटा कलेक्शन सहित अभातेयुप के अन्य कार्यों की जनकारी दी।अभातेयुप के महामन्त्री श्री विमल कटारिया ने अपने जोशीले वक्तव्य में कहा कि आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर से मानव सेवा के उपक्रम में आज गोवंडी समाज जुड़ गया है । अभी अनुदानदाताओं के विसर्जन की सराहना की । आपने वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा ।

अभातेयुप के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री बी.सी.जैन ने तेयुप गोवंडी को बधाई देते हुए कहा कि तेयुप गोवंडी ने मुश्किल लक्ष्य को हांसिल किया है।  आपने अभातेयुप की विभिन्न गतिविधियों के बारें में सविस्तृत जानकारी दी और समाज को उससे जुड़ने के लिए आह्वान किया। 
आज इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा मुम्बई के अध्यक्ष श्री सुनील कच्छारा, तुलसी महाप्रज्ञ फॉउण्डेशन से श्री अर्जुन चौधरी, सुराणा सेठिया हॉस्पिटल के श्री डी.सी. सुराणा, स्थानीय माजी नगर सेवक आदि उपस्थिति थे । इस कार्यक्रम में मुम्बई की कई स्थानीय परिषदों की भी सहभागिता रही । अभातेयुप की मुम्बई टीम के भी कई सदस्य उपस्थिति रहे।
सभी अनुदान दाताओं का सम्मान अभातेयुप के राष्ट्रिय नेतृत्व ने किया । आभार ज्ञापन एवं मंच सञ्चालन श्री नरेंद्र चपलोत ने किया ।
14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 

Terapanth Mahilla Mandal, Govandi.


14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 

14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 

14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 

14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 

14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 

14th Acharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Govandi, Mumbai. 

संवाद साभार : समकित पारीख अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ 

Post a Comment

0 Comments