![]() |
Shri Kishanlal Dagliya, President of Terapanthi Mahasabh addressing at Pune in Sangthan Yatra. (ABTYP JTN) |
श्री जैन श्वे. तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री किशनजी डागलिया ने पुणे क्षेत्र की संगठन यात्रा । संगठन यात्रा में तेरापंथी सभा,पुणे प्रभारी श्री रोशनजी डागलिया, कार्यकारिणी सदस्यश्री अरविंदजी धाकड, श्री पंकजजी बच्छावत आदी लोग उपस्थित रहें ।
महासभा द्वारा स्थानीय सभा के माध्यम से करणीय कार्य के बारे में निर्देशन दिया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा पुणे के अध्यक्ष, तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष, तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर पूरा तेरापंथ समाज, पुणे भी उपस्थित रहा ।
महासभा द्वारा स्थानीय सभा के माध्यम से करणीय कार्य के बारे में निर्देशन दिया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा पुणे के अध्यक्ष, तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष, तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर पूरा तेरापंथ समाज, पुणे भी उपस्थित रहा ।
![]() |
Sangthan Yatra - Pune, |
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ से पुष्पा कटारिया की रिपोर्ट, 5 अप्रैल 2016 ।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :