3 अप्रैल, 2016 भायंदर, अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ रिपोर्ट । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव - रक्त दान शिविर का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद्, भायंदर द्वारा सफलता पूर्वक संम्पन हुआ । जिसमे 37 यूनिट ब्लड का संकलन हुआ। इस शिविर में अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भलावत, महामन्त्री विमल कटारिया ,संगठन मंत्री योगेश चौधरी ,भायंदर प्रभारी राजेन्द्रजी मुथा एवम् कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए । इस शिविर को सफल बनाने में तेयुप की कार्यकारिणी का पूर्ण सहयोग रहा । महिला मंडल एवम् किशोर मंडल का भी पूर्ण सहयोग रहा ।तेयुप भायंदर के सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद करते रक्तदान प्रमाणपत्र भेट किये गए । यह जानकारी तेयुप मंत्री विनोद डांगी ने दी ।
![]() |
Terapanth Yuvak Parishad, Bhayander Organised Mega Blood Donation Drive. |
Type Setting by : Anita Siyal, Jain Terapanth News.
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :