Top Ads

सार्थक युग की संरचना के सारथी आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी : साध्वी श्री सोमलता जी


महायोगी महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सोमलता जी के सानिध्य मे सार्थक युग की संरचना के सारथी आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी का सातवां महाप्रयाण दिवस "संकल्पों" की सौगात लेकर गोरेगांव मे मनाया गया ।साध्वी श्री सोमलता जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि - प्रदीप्त पौरुष के पुंज, करुणा के सागर आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी सिर्फ जैन समाज के ही नही विश्व विभूति थे । ज्ञान की गंगोत्री, साधना की सरस्वती व लोक कल्याण की कालिंदी को प्रवाहित करने वाले आचार्य महाप्रज्ञ जी ने तिमिर मे भटकते हुए जनमानस को नया आलोक दिया । आध्यात्मिक व मनोवैज्ञानिक प्रेक्षाध्यान पद्धति तथा जीवन विज्ञान शिक्षा पद्धति उनके द्वारा प्रदत्त अमूल्य देन है ।
साध्वी जागृत प्रभा जी ने महाप्रज्ञ अष्टकम् से मंगलाचरण किया । साध्वी शंकुतलाकुमारी जी , संचित यशा जी , जागृत प्रभा जी व रक्षित यशा जी द्वारा " विज्ञान का चमत्कार - महाप्रज्ञ से साक्षात्कार " विषय पर परिसंवाद प्रस्तुत किया गया । स्वागत भाषण गोरेगांव सभा अध्यक्ष श्री चतरलाल सिंघवी ने दिया । कन्यामंडल द्वारा महाप्रज्ञ के अवदान विषय पर शब्द चित्र के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के मंत्री दलपत बाबेल , उपासक गौतम भंसाली, अशोक सिंघवी, ललिता जोगड़, भैरुलाल जी सिंघवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । युवक परिषद्, गोरेगांव महिला मंडल व बांगुर नगर महिला मंडल ने सुमधुर गीतिकाओ के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम मे सभा के मंत्री रमेश जी राठौड़, जीवन विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्यारेचंद मेहता , दिनेश सिंघवी, भरत लोढ़ा, महावीर चिण्डालिया, रमेश आच्छा , सुरेश राठौर, मुकेश चौधरी, प्रकाश हिरण, सुभाष सिंघवी,ABTYP JTN से महावीर कोठारी, मधु बोहरा, राजु देवी बैद आदि की विशेष उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन उपासक अशोक चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन तेयुप मंत्री नवीन आच्छा ने दिया ।

Post a Comment

4 Comments

Leave your valuable comments about this here :