Top Ads

महासभा संगठन यात्रा ,जोधपुर


शासन श्री गुलबकंवर जी के पावन सानिध्य में तेरापंथ भवन अमर नगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशनलाल जी डागलिया की संगठन यात्रा के तहत कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण के पश्चात् स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री मांगीलालजी बुरड़ ने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साध्वी श्री कीर्तिप्रभा जी ने अत्यंत ही सुंदर गीतिका की प्रस्तुति दी। शासन श्री साध्वी श्री रामकुमारी जी कहा जोधपुर में ज्ञानशाला का और विकास होना चाहिए।बच्चों को संस्कारित करेंगे तभी समाज का विकास होगा।
महासभा अध्यक्ष श्री किशनलाल जी डागलिया ने कहा कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूँ वो इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि ये दायित्व मुझे मिला है। हमें हमेशा वही दायित्व लेना चाहिए जिसे हम पूरा कर सकें। मैंने कभी कल्पना भी नै की थी कि मुझे दायित्व मिलेगा ।मुझे गुरु की आज्ञा पर खरा उतारना है और सभी शाखाओं को संभालना है ।महासभा के सहमंत्री श्री पुखराज जी ने कहा इस संगठन में हम सब एक हैं कोई छोटा या बड़ा नहीं है।उन्होंने कहा कि किशनलाल जी का व्यक्तित्व अत्यंत ही सरल और मृदु है।हमें उनके साथ मिलकर चलना चाहिए। हमें गुरु इंगितानुसार शनिवार को सामायिक जरूर करनी चाहिए। राज्य प्रभारी गौतम जी सालेचा ने अपने भावों की प्रस्तुति करते हुए कहा कि किशनलाल जी डागलिया की सात दिवसीय संगठन यात्रा में समाज के प्रत्येक परिवार को जुड़ना चाहिए। तेयुप अध्यक्ष भूपेश तातेड़ ,महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मौसमी जी तातेड़,अणुव्रत महासमिति उपाध्यक्ष श्री मर्यादाजी कोठारी, महासभा कार्यसमिति सदस्य विजयराज जी मेहता,महासभा ट्रस्टी दिलीप सा सिंघवी आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महावीर राज सा चौपड़ा ने किया।कार्यक्रम का समापन शासन श्री  साध्वी श्री गुलबकंवर जी द्वारा मंगलपाठ से हुआ। संवाद साभार : JTN जोधपुर से ज्योति नाहटा एवं मोनिका चोरड़िया

Post a Comment

0 Comments