25मई, बुधवार, ऐरोली (मुम्बई), अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मानव सेवा को समर्पित अतिविशिष्ट प्रोजेक्ट आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर की श्रृंखला में एक और सेंटर का भव्य लोकार्पण ऐरोली, नवी मुम्बई में जैन संस्कार विधि से हुआ।
तेरापंथ युवक परिषद, ऐरोली द्वारा मानव सेवा के महत्वपूर्ण स्थायी उपक्रम ATDC का भव्य शुभारंभ अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भालावत की अध्यक्षता में श्री संदीप जी नाईक, आमदार एवं श्री चन्दनमल, राजेंद्रकुमार, अभिनव कुमार बैद द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जैन संस्कारक के रूप में अभातेयुप सदस्य श्री जयंतीलाल बरलोटा एवं श्री विमल गादिया थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण संगान से हुई । तेयुप,ऐरोली अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बोहरा ने पधारे हुए सम्माननीय अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। वरिष्ट श्रावक एवं सभा उपाध्यक्ष श्री मनोहर गोखरू ने कहा कि ऐरोली क्षेत्र में कम श्रावक होते हुये भी ATDC का शुभारम्भ करना सराहनीय बताया । राष्ट्रीय प्रभारी ATDC, श्री संदीप कोठारी ने इसे मानव सेवा के हित कार्य में महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्य अतिथि श्री संदीप जी नाईक ने कहा कि-नवी मुम्बई क्षेत्र के विकास में जैन समाज का विशेष योगदान है और ये ATDC का अवदान क्षेत्र के सभी समाज के लोगो के लिए वरदान साबित होगा। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भालावत ने कहा कि - ऐरोली छोटी परिषद नही, अपितु श्रेष्ठ परिषद है, और अच्छे संस्कारो और अच्छी सोच के परिणाम से हमारे काम भी अच्छे होते है। उन्होंने कहा कि ATDC के लिए श्री चंदनमल जी बैद परिवार एक संजीवनी साबित हो रहे है, उनका योगदान हमेशा इस परियोजना को मिलता है। जब एक छोटा समाज बड़ा काम करता है तो वह बहुत सराहनीय होता है। कार्यक्रम में श्री चंदनमल बैद, श्री बाबूलाल बाफना, डी सी सुराणा, अभातेयुप संगठन मंत्री श्री योगेश चौधरी,शाखा प्रभारी श्री जयंतीलाल बरलोटा, तेरापंथ महिला मण्डल, ऐरोली संयोजिका श्रीमति इंद्रा देवी चंडालिया आदि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में जौहरी डालमचंद सोहनलाल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मधु सुनील कच्छारा चेरिटेबल ट्रस्ट डोंबिवली से सुनील कच्छारा एवं सभी ट्रस्टियों का सम्मान किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्री सुनील कच्छारा अध्यक्ष जैन तेरापंथ सभा मुम्बई, श्री अर्जुन चौधरी, अध्यक्ष तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन, श्री मुकेश गुगलिया, उपाध्यक्ष, अभातेयुप, अभातेयुप टीम मुम्बई सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्तिथि रही।
तेयुप ऐरोली, मंत्री श्री राकेश डुंगरवाल ने आभार ज्ञापित किया। तेरापंथ महिला मण्डल, कन्यामण्डल, किशोर मण्डल का विशेष सहयोग रहा।
![]() |
Aacharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Airoli, Navi Mumbai |
![]() |
Aacharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Airoli, Navi Mumbai |
![]() |
Aacharya Tulsi Diagnostic Centre Inaugurated at Airoli, Navi Mumbai |
फोटो एवं रिपोर्ट साभार : विमल गादीया, टाइप सेटिंग : अनीता सियाल, प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :