Top Ads

विश्व योग दिवस नालासोपारा


नालासोपारा (मुम्बई)
तेरापंथ महिला मण्डल नालासोपारा द्वारा आज विश्व योग दिवस के रूप में मनाया गया सयोजिका सुशीला खाब्या सह सयोजिका मानसी मेहता के नेतृत्व में प्रेमा धाकड़ ने सभी बहनो को योग के बारे बताया व् योग के प्रयोग भी करवाये इस कार्यक्रम में पुष्पा सोलंकी, लक्ष्मी मेहता ,पुष्पा कोठारी ,उषा सिंघवी ,भगवती बोहरा ,दिव्या बाफना ,रेखा कोठारी ,अंजू छाजेड़ ,विमला सिंघवी, जया सिंघवी ,आरती कोठारी ,सेजल चपलोत ,हेमा कच्छारा, प्रवीणा खाब्या सभी बहनो का अच्छा सहयोग रहा ये जानकारी तेयुप अध्यक्ष कमलेश खाब्या ने दी।


Post a Comment

0 Comments