Top Ads

गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी की बीसवीं पुण्यतिथि--विशाखापटनम


साध्वी कुन्थु श्री के सान्निध्य में एवं सभा के तत्वावधान में गणाघिपति गुरूदेव श्री तुलसी की वीसवी पुण्यतिथि का आयोजन पारख निवास के विशाल प्रांगण में मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ साध्वी श्री जी के मन्त्रोच्चार से हुआ |  मंगलाचरण तुलसी अष्टकम के द्धारा महिला मण्डल ने किया | साध्वी श्री कुन्थु श्री जी ने अपने मंगल उद्धबोधन में कहां आचार्य तुलसी तेरापंथ धर्म संघ के नवमाधिशास्ता थे | विशव की विरल विभुति थे
, बीसवी सदी के देदीप्यमान सूर्य थे |  भारतीय संस्क्रति के अग्रदूत थे उनका व्यक्तित्व विराट था | एक अलबेले अनधूत थे वे क्रान्तिकारी आचार्य थे उन्होने धर्मक्रान्ति की नैतिक उत्क्रान्ति की , मानसिक शांन्ति के लिए अणुव्रत आन्दोलन का सूत्रपात किया | देश के कोने कोने मे तथा विदेशों में भी उसका स्वर गूंजा उन्होने नैतिक मूल्यो की स्थापना की , वे स्वस्थ समाज के प्रणेता थे , अनर्तद्रष्टि सम्पन थे | वे अलोकिक राष्ट्र संत थे | उन्होने क्रान्ति की मशाल जलाई | उन उसूलो को पांव पांव चलकर विश्व को प्रकाश लुटाया स्वयं विषपान कर लोगो को अम्रत बांटा | जिन्होने समप्रदाय की सीमा से.ऊपर उठकर संसार को सन्मार्ग दिखाया | नया आलोक जगाया , युगों युगों तक आभारी रहेगा.यह राष्ट्र यह तेरापंथ समाज हम आपके अवदानो.पर चलते रहे | गुरूदेव तुलसी के सपनो को साकार करते रहे |इन्सान पहले इन्सान फिर हिन्दु या मुसलमान उन्होने रूढि मुक्त व्यसन मुक्त, नशा मुक्त बनने की प्रेरणा दी वे मानवता के पथ दर्शक थे | साध्वी कंचन रेखा जी ने कहा  - जैन धर्म को जन धर्म बनाने के लिए अणुव्रत आन्दोलन का सूत्रपात किया | साध्वी सुमंगला श्री जी, साध्वी सुलभयशा जी भगिनूद्वय ने सुमधुर " तुलसी तुझे जमाना ये याद करेगा " गीतिका से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया | मुख्य अतिथि संस्क्रत मण्ड़ल के अध्यक्ष चॉदमल जी अग्रवाल ने कहां गुरूदेव श्री तुलसी सम्पूर्ण मानव जाति के आचार्य थे | सभा अध्यक्ष भीखमचन्द जी दुगड़ , पूर्वाध्यक्ष सिध्दकरण जी आंचलिया ते.यु.प. के अध्यक्ष विकास जी बैद महिला मण्ड़ल  की अध्यक्षा निशा जी कुण्ड़लिया , आदि वक्ताओं ने गीत, कविता , मुक्तक . भाषण के द्वारा आचार्य श्री तुलसी के प्रति अपनी भाव भरी श्रध्दाञ्जलि अर्पित की | तेरापंथ युवक परिषद ने सुमधुर " संघ को हिमालयसी गीत का संगान किया | सभा के पूर्वाध्यक्ष दानमल जी पारख ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये | कार्यक्रम का कुशल संचालान सभा के मन्त्री विनोद जी बैद ने किया |
JTN टीम हैदराबाद

Post a Comment

0 Comments